1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रामीण बैंक प्रमुख यूनुस के हटने से अमेरिका चिंतित

९ मार्च २०११

बांग्लादेश में अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को ग्रामीण बैंक के प्रमुख के पद से हटाए जाने पर अमेरिका ने चिंता जताई है. नॉर्वे की सरकार ने भी आरोपों को खारिज कर यूनुस को अपना पूरा समर्थन दिया है.

https://p.dw.com/p/10Vc5
तस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिकी सरकार का कहना है कि यूनुस के निकाले जाने पर वह बहुत 'चिंतित' है. मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने यूनुस से टेलिफोन पर बात की लेकिन बातचीत के बारे में और जानकारी नहीं मिली है. मोहम्मद यूनुस नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेशी सरकार और ग्रामीण बैंक से इस मामले में सफाई का इंतेजार कर रहा है. अमेरिका उम्मीद करता है कि बैंक की स्वायत्तता और उसके प्रभाव पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा.

अपील करेंगे यूनुस

Friedensnobelpreis für Mohammed Junus
नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानिततस्वीर: AP

यूनुस को इस हफ्ते वॉशिंगटन की यात्रा पर जाना था लेकिन उन्हें अपना दौरा स्थगित करना पड़ा क्योंकि हाई कोर्ट में उनके खिलाफ इसी सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया था. बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक ने आदेश दिए थे कि यूनुस को ग्रामीण बैंक के पद से हट जाना चाहिए क्योंकि वह रिटायर होने वाली उम्र पार कर चुके हैं. मंगलवार को बांग्लादेश के उच्च न्यायालय ने इस आदेश को सही ठहराया है. माना जा रहा है कि यूनुस इसके खिलाफ अपील करेंगे.

गरीबों के मददगार

ग्रामीण बैंक के प्रमुख की स्थापना कर यूनुस ने बांग्लादेश में सैंकड़ों गरीब लोगों की मदद की है. हाल ही में नॉर्वे से ग्रामीण बैंक को पैसा देने के मामले में असमानताओं की बात चली थी जिसके बाद यूनुस को पद से हटाया गया था. नॉर्वे की सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर यूनुस को अपना पूरा समर्थन दिया है. इसके अलावा, यूनुस पर बांग्लादेशी राजनीति में कदम रखने की भी बात हो रही है, हालांकि यूनुस ने इससे इंकार किया है. लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि वे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में उभर सकते हैं.

रिपोर्टः एपी/एमजी

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी