1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोमेज जर्मन वर्ल्ड कप टीम से बाहर

९ मई २०१४

फुटबॉल विश्व कप के लिए जर्मन टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान हो गया है. कोच योआखिम लोएव ने चोटिल स्ट्राइकर मारियो गोमेज को ब्राजील न ले जाने का फैसला किया है.

https://p.dw.com/p/1Bx7G
तस्वीर: Getty Images

ब्राजील में अगले महीने हो रहे फुटबॉल विश्व कप के लिए जर्मन टीम के कोच योआखिम लोएव ने 30 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का एलान किया है. 2 जून के पहले कोच को अंतिम 23 खिलाड़ियों के नाम देने होंगे जिन्हें वास्तव में ब्राजील का टिकट मिलेगा. जर्मनी के स्टार खिलाड़ी मारियो गोमेज को, जो कि इस सीजन में चोट से जूझते दिखे, संभावितों की सूची में जगह नहीं मिली है.

साथ ही गोलकी रेने आडलर को भी योआखिम लोएव ने संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है. आडलर का एसवी हैम्बर्ग के साथ विवाद चल रहा है. लोएव का कहना है कि फिटनेस की कमी और खेलने का समय दो मुख्य कारण हैं गोमेज को संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखने के. लोएव ने कहा, "वास्तव में मेरी इच्छा थी कि गोमेज फिट होते और वे पिछले कुछ मैचों में खेले होते." लोएव ने साथ ही यह दलील दी कि गोमेज सितंबर से सिर्फ 280 मिनट ही खेल पाए हैं.

Joachim Loew Löw Bundestrainer FIFA Weltmeisterschaft 8.5.2014
लोएवतस्वीर: picture-alliance/dpa

पूरे सीजन में घायल रहे रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले सेमी केदीरा संभावित खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रहे. लोएव का कहना है कि केदीरा ने वापसी के लिए कड़ी मेहनत की है और टीम इस मिडफील्डर को चुनकर नपातुला जोखिम उठाने को तैयार है.

लोएव ने 13 मई को हैम्बर्ग में पोलैंड के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए भी टीम का एलान किया है. इस टीम में उन जैसे बहुत से खिलाड़ी शामिल नहीं हैं जो 17 मई को होने वाले जर्मन कप के फाइनल मैच के लिए व्यस्त हैं. हालांकि दोस्ताना मुकाबले में लोएव के पास नए और अनुभवहीन खिलाड़ियों के साथ प्रयोग करने का आखिरी मौका है.

केविन वोल्लांड, एरिक डुर्म, लियोन गोरेत्जका और मैक्स मेयेर जैसे खिलाड़ी जर्मन राष्ट्रीय टीम में हैं और उन्हें पोलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी रखा गया है और उन्हें ब्राजील के लिए जाने वाले संभावितों में भी जगह मिली है.

एए/एमजे(एपी, एएफपी)