1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिब्स के आरोपः सेक्स, शराब, गुटबाजी

१ नवम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के मैनेजर मोहम्मद मोसायी ने कहा है कि हर्शल गिब्स के बयान बेवकूफाना और निराशाजनक हैं. गिब्स ने कहा है कि उनकी टीम के लोग सेक्स की पार्टियों, शराब और गुटबाजी में डूबे रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PvTs
तस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. गिब्स के आरोपों ने टीम को झकझोर कर रख दिया है. गिब्स ने ये धमाकेदार आरोप अपनी आत्मकथा में लगाए हैं जिसका नाम है टु द पॉइंट. यह किताब सोमवार को ही बाजार में आई है.

इस किताब में गिब्स ने लिखा है कि कुछ दौरों पर उनकी टीम के खिलाड़ी सेक्स पार्टियों में शामिल हुए. वे जमकर शराब पीते रहे और नशीली दवाओं का सेवन करते रहे.

दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने लिखा है कि कप्तान ग्रेम स्मिथ, जैकस कालिस, मार्क बाउचर और एबी डिविलियर्स की गुटबाजी ने ड्रेसिंग रूम मतभेद पैदा कर दिए हैं और पूरी टीम बंट गई है.

36 साल के सलामी बल्लेबाज गिब्स इस वक्त टीम से बाहर हैं. उन्होंने लिखा है कि गुटबाजी के चलते टीम भावना को विकसित करना असंभव हो गया है.

गिब्स के इन आरोपों से टीम काफी निराश है. मोसायी ने कहा,"खिलाड़ी बहुत निराश हैं क्योंकि गिब्स एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्हें मैदान पर उनके बेहतरीन खेल के लिए याद किया जाना चाहिए. वह दो साल से टीम के स्थायी सदस्य नहीं हैं इसलिए वह टीम भावना पर टिप्पणी नहीं कर सकते."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी