1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गायब हुआ बापू का चश्मा

१४ जून २०११

जिन गोल चश्मों को बापू की पहचान माना जाता है, वह चोरी हो गए हैं. सेवाग्राम आश्रम ने कहा है कि बापू का चश्मा गायब हो गया है लेकिन कब, कहां और कैसे, इस बारे में कोई खबर नहीं है.

https://p.dw.com/p/11Zom
** FILE ** Indian leader Mohandas K. Gandhi, also known as Mahatma Gandhi, smiles in this 1947 file photo, location unknown. The great-grandson of Mohandas K. Gandhi said Monday Feb. 22, 2009, that he has launched a fundraising campaign to buy a rare collection of the Indian independence leader's personal items that are up for auction and bring them back to India. (AP Photo/File)
कहां गया चश्मातस्वीर: AP

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेवाग्राम आश्रम से महात्मा गांधी का चश्मा गायब हो गया है. चश्मे के गायब होने के बारे में तब पता चला जब आश्रम के 75वें स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू हुईं. आश्रम के संचालक आकाश लोखंडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि चश्मा कब खोया. उन्होंने बताया कि चश्मा बापू के अन्य सामान के साथ एक शो केस में रखा गया था, लेकिन अब वह वहां नहीं है.

वैसे पुलिस को इस बारे में खबर दे दी गई है लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. गांधी सेवाग्राम के अध्यक्ष एमएम गडकरी ने कहा, "समिति की अगली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी और यह तय किया जाएगा कि इस सिलसिले में क्या पुलिस के पास शिकायत दर्ज करनी है."

भारत के कुछ समाचार चैनलों के अनुसार चश्मे की चोरी नवंबर से दिसंबर के बीच हुई और आश्रम ने यह बात जानते हुई भी इतने महीनों तक छिपाए रखी. साथ ही ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि चश्मा असली नहीं था. हालांकि गडकरी ने चश्मे के नकली होने से इंकार किया है. वहीं बापू के पोते तुषार ने सीएनएनआईबीएन चैनल से बातचीत में कहा कि अगर खोया हुआ चश्मा नकली था तब भी उसका कोई ठोस प्रमाणपत्र होना जरूरी है. उन्होंने कहा, "बापू के चश्मे का खोना दिखाता है कि हम अपनी ऐतिहासिक धरोहर को संभालने में सक्षम नहीं हैं."

इस आश्रम में हर साल करीब तीन लाख लोग आते हैं. चश्मा बाहर से आए किसी इंसान ने चुराया या आश्रम में काम करने वाले किसी व्यक्ति ने, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें