1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गांगुली की इज्ज़त करते हैं कुंबले

१३ मार्च २०१०

अनिल कुंबले और सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं लेकिन रविवार को ईडन गार्डेंस में दोनों रॉयल चैलेंजर्स और नाइट राइडर्स की टीम में एक दूसरे का सामना करने जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/MSGU
कुंबलेः ईडन गार्डेंस में शुरुआततस्वीर: AP

कुंबले का कहना है कि वे टीम का एक सदस्य होने के नाते सौरव का आदर करते हैं और अब भी विपक्ष के खिलाड़ी होने के नाते उनकी इज़्ज़त में कमी नहीं आई है. कुंबले ने कहा कि नाइट राइडर्स के साथ गांगुली ने काफी खेला है और इस वजह से टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.

Sourav Ganguli
गांगुली से सामनातस्वीर: AP

कुंबले ने कहा कि शुक्रवार को नाइट राइडर्स ने दिखा दिया कि खेल में एक मुश्किल जगह से निकलने के लिए इस टीम को केवल दो बल्लेबाज़ों ती ज़रूरत है.

कुंबले ने कहा कि आईपीएल के मैचों की यह ख़ासियत है कि दो बल्लेबाज़ों का पिच में खेल पूरे मैच के नतीजे को बदल सकता है. उन्होंने कहा कि मैच में रणनीति से नतीजे में फर्क पड़ता हैं. कोलकाता के नाइट राइडर्स पिछले साल के खेलों में फ़ाइनल तक पहुंच गए थे.

कुंबले का मानना है कि ट्वेंटी 20 का फ़ॉरमैट ऐसा है कि हर तरह का खेल ज़रूरी हो जाता है. उनके खिलाड़ी अच्छे फ़ॉर्म में हैं. टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. कालिस औऱ बूशेर आज पहुंच रहे हैं.

कुंबले के लिए क्रिकेट में आत्मविश्वास होना बहुत ज़रूरी है. ईडन गार्डेंस में कुंबले ने 1993 में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 6 विकट लिए थे.

रविवार का मैच ईडन गार्डेंस में ही है और उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल में भी टीम की शुरआत अच्छी रहेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे