1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गवर्नर सारा पैलिन इस्तीफ़ा देंगी

४ जुलाई २००९

अमेरिकी राज्य अलास्का की गवर्नर सारा पैलिन ने कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफ़ा देंगी और दोबारा गवर्नर का चुनाव भी नहीं लडेंगी. पैलिन अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रह चुकी हैं, जिससे वह सुर्ख़ियों में आईं.

https://p.dw.com/p/IgsX
गवर्नर पद को कहेंगी अलविदातस्वीर: AP

अलास्का में अपने पुश्तैनी शहर वासिला में एक प्रैस कांफ़्रेंस में पैलिन ने अपने इस्तीफ़े का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इसी महीने वह अपना पद छोड़ देंगी और फिर से गवर्नर बनने की रेस में भी शामिल नहीं होगी. पैलिन के मुताबिक़ 26 जुलाई को वह लेफ़्टिनेंट गवर्नर सीन परनैल को प्रशासनिक ज़िम्मेदारियां सौंप देंगी. उन्होंने इस प्रैस कांफ़्रेंस में पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और न ही अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कुछ बताया.

हालांकि अटकले लगाई जा रही हैं कि वे 2012 में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के बारे में सोच रही हैं.

2008 में पैलिन का नाम उस वक़्त दुनिया भर में मशहूर हो गया जब राष्ट्रपति चु्नाव के दौरान रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उन्हें उम्मीदवार चुना. कुछ दिनों से यह भी अटकलें लग रही हैं कि 2012 में वह रिपब्लिकन पार्टी की तरफ़ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं. पैलिन ने कहा, "हम पीछे नहीं हट रहे हैं. हम एक अलग दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम जानते हैं कि इस वक़्त सरकार के बाहर रहकर हम सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं."

45 वर्षीय पैलिन ने कहा कि उन्होंने काफ़ी "प्रार्थना और सोचविचार" के बाद यह फ़ैसला लिया है. वह "राजनीतिक रस्साकशी" में अपना वक़्त बर्बाद नहीं करना चाहती. उन्होंने 2008 की चुनावी मुहिम का ज़िक्र करते हुए बताया कि किस तरह उनके कामों और परिवार की आलोचना की गई थी. पिछले महीने ही पैलिन ने एक पब्लिशर के साथ एक क़रार किया है. वह अपने अनुभवों को एक किताब में संजोएंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन