1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

गरीब स्पाइडरमैन की हैरतअंगेज बहादुरी

२८ मई २०१८

पेरिस की सड़कों पर भटकने वाले एक अफ्रीकी युवा ने स्पाइडरमैन जैसी बहादुरी दिखाकर बच्चे की जान बचाई. इस घटना के बाद पेरिस शहर ने उस युवक की मदद करने का वादा किया है.

https://p.dw.com/p/2yQqk
YouTube Screenshot - Mann rettet Kind aus dem 4. Stock in Paris
तस्वीर: YouTube/CheddaBoy

पेरिस की एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर बच्चा लटका हुआ था. बालकनी में खड़े एक शख्स ने बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन वह बच्चे को ऊपर नहीं खींच सका. बच्चा लटका रहा.

तभी 22 साल के मामोदू गसामा वहां पहुंचे. मसामा फौरन किसी स्पाइडरमैन की तरह इमारत में चढ़ने लगे. 40 सेकेंड के भीतर गसामा बच्चे तक पहुंच गए. फिर उन्होंने बच्चे को ऊपर खींचा और सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया.


गसामा को अब स्पाइडरमैन कहा जा रहा है. जिले की मेयर ने गसामा की तारीफ करते हुए कहा, "बहादुरी के लिए उस शख्स को सलाम जिसने बीती रात बच्चे की जान बचाई. खुशी की बात है कि मैंने उससे टेलिफोन पर बात की और साहस के लिए उनका आभार जताया."

मानवता और बहादुरी के इस कारनामे के बाद पूरे फ्रांस में गसामा की तारीफ हो रही है. मेयर के मुताबिक, "उन्होंने मुझे बताया कि वह कुछ ही महीने पहले माली से यहां आए, अपने जीवन को संवारने का ख्वाब लेकर."

Twitter Screenshot - Anne Hidalgo - Mann rettet Kind im 4. Stock
मामोदू गसामातस्वीर: Twitter/Anne Hidalgo

मेयर ने वादा किया है कि अब पेरिस शहर के सारे लोग गसामा की मदद करेंगे. मिलकर यह कोशिश की जाएगी कि गसामा फ्रांस में एक अच्छी जिंदगी की शुरुआत कर सकें.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस ने बच्चे के पिता को हिरासत में ले लिया. पिता पर लापरवाही का आरोप है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पिता ने बच्चे को बालकनी में छोड़ा और फिर बालकनी का दरवाजा बंद कर दिया. पिता के बाजार से लौटने पर बच्चा बालकनी में लटका हुआ मिला.

(भाग कर कहां जाते हैं लोग?)

ओएसजे/एमजे (डीपीए)