1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गरमा गरम एसएमएस से जेल पहुंचे

१९ मार्च २०१०

मुहब्बत और क़ानून की लड़ाई में एक जोड़े के एसएमएस धरा गए और इसके लिए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा. मामला हुआ युनाइटेड अरब अमीरात में जहां एक प्रेमी युगल ने एक दूसरे को कई कामुक एसएमएस भेजे जो क़ानून को नहीं भाए

https://p.dw.com/p/MXlp
तस्वीर: picture alliance/dpa

भारत का यह प्रेमी जोड़ा एमिरेट्स एयरलाइन्स में काम करता था. दोनों को तो तीन तीन महीने जेल की सज़ा मिली है. 42 साल की पत्नी और 47 साल के पति को यह सज़ा अदालत ने सुनाई.

अदालत ने कहा कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं थे कि इन दोनों का अफ़ेयर था.

अगर कभी यह साबित होता तो और कड़ी सज़ा मिल सकती थी क्योंकि कामुक विषय वाले एसएमएस यूएई में प्रतिबंधित हैं.

उन्हें पाप करने के आरोप में यह जेल की सज़ा मिली है. पहले उन्हें छह महीने क़ैद की सज़ा दी गई थी लेकिन फिर दुबई के कोर्ट ने उनकी सज़ा आधी कर तीन महीने की कर दी.

मामला तब अदालत में पहुंचा जब महिला के पति ने एक याचिका दायर की जिसमें लिखा था कि उसकी पत्नी के सुपरवाइज़र के साथ अनैतिक संबंध हैं. पती पत्नी के तलाक़ का मुक़दमा 2007 से चल रहा है. तलाक़ की सुनवाई के दौरान दुबई की टेलिकॉम कंपनी को अदालत ने आदेश दिए थे कि पत्नी के एसएमएस की कॉपी अदालत में पेश की जाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे