1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गणतंत्र दिवस पर राजनीति न हो: पीएम

२३ जनवरी २०११

जम्मू कश्मीर तक भारतीय जनता पार्टी की विवादास्पद एकता यात्रा पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दखल देते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस का राजनीतिक फायदा नहीं उठाया जाना चाहिए. बीजेपी श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराना चाहती है.

https://p.dw.com/p/1017k
श्रीनगर का लाल चौकतस्वीर: UNI

प्रधानमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा, "गणतंत्र दिवस पर विघटनकारी एजेंडे को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए. यह राजनीतिक फायदा उठाने का दिन नहीं है. मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि जम्मू कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य के मामले में संयम बरता जाना चाहिए." प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी और जम्मू कश्मीर सरकार में लाल चौक पर झंडा फहराने के मुद्दे पर टकराव बढ़ रहा है.

Manmohan Singh Ministerpräsident Indien
मनमोहन ने की अमन बनाए रखने की अपीलतस्वीर: AP

शनिवार रात श्रीनगर में राज्य बीजेपी उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ सहित 6 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी के युवा कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल से अपनी यात्रा शुरू कर जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रहे हैं. उनकी योजना लाल चौक पर झंडा फहरा कर यात्रा खत्म करने की है.

लाल चौक वही स्थान है जहां 1948 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जनमत संग्रह कराने का वादा किया. बीजेपी का कहना है कि तिरंगा फहरा कर वह साबित करना चाहती है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.

वहीं अलगाववादी बीजेपी को इस यात्रा के प्रति चेतावनी दे रहे हैं. अलगाववादियों ने 26 जनवरी को एक विरोधी मार्च निकालने की घोषणा की है. अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने धमकी भरे अंदाज में कह चुके हैं कि वह देखेंगे कि कौन लाल चौक पर आकर झंडा फहराता है. लेकिन टकराव की आशंका के बावजूद बीजेपी अपने कार्यक्रम पर अड़ी है.

राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने चेताया है कि माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि तनाव फैलाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी. लाल चौक तक मार्च करने की बात कहने वाले अलगाववादियों पर भी यह बात लागू होती है." लाल चौक पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अलगाववादियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें