1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गठबंधन के गणित में व्यस्त ब्रिटेन

८ मई २०१०

ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए टोरी पार्टी ने लिबरल डेमोक्रेटिक के साथ बातचीत की है. गुरुवार को ब्रिटेन में हुए आम चुनावों के बाद टोरी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है उसे कुल 306 सीटें मिली जो बहुमत से कम हैं.

https://p.dw.com/p/NJ8H
तस्वीर: AP

ब्रिटेन में अगली सरकार किसकी होगी इसे लेकर गठबंधन की बातचीत शुरू हो गई है.

शुक्रवार देर शाम कंज़र्वेटिव टोरी पार्टी के नेताओं ने गठबंधन बनाने के लिए लिबरल डेमोकेट्रिक पार्टी से संपर्क किया. बातचीत के बाद वरिष्ठ टोरी नेता विलियम हेग ने कहा कि अभी पहली बैठक हुई है.

उधर प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की लेबर पार्टी ने भी लिबरल डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है. गुरुवार को हुए आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी तीन सौ छह सीटों से साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी लेकिन उसे बहुमत नहीं मिला है.

कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता डेविड कैमरन का कहना था कि लिबरल डेमोक्रेट्स को हमारा बड़ा और व्यापक प्रस्ताव है जिसके ज़रिए वह अपनी चुनाव घोषणाओं को साकार कर सकेंगे. और देश की आर्थिक स्थिरता के लिए काम कर सकेंगे.

टोरी पार्टी रुढ़िवादी है और एक यूरोप का समर्थन नहीं करती जबकि लिबरल डेमोक्रेट्स यूरोप के बड़े समर्थक माने जाते हैं.

इन चुनावों में प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि उन्होंने भी लिबरल डेमोक्रेटिक के साथ गठबंधन का प्रस्ताव रखा है. ब्रिटेन के त्रिकोणीय संघर्ष में सबसे छोटा कोण रखने वाले लिबरल डेमोक्रेट्स सत्ता के समीकरण के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

चुनावों में टोरी को 306, लेबर पार्टी को 258 और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को 57 सीटें मिली हैं. संसद में बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटें चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह