1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिलाड़ियों ने की तराजू में गड़बड़ी की शिकायतें

Priya Esselborn४ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों में मुक्केबाजों ने वजन तौलने वाली मशीनो में गड़बड़ी की शिकायत की है. इनका कहना है कि मशीन गलत रीडिंग दे रही हैं. जांच में शिकायतें सही पाई गई है और मशीनें बदलने का अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है.

https://p.dw.com/p/PTqy
तस्वीर: UNI

मुक्केबाजी के लिए विभिन्न भार वर्गों में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले खिलाड़ियों को अपने वजन की जांच करानी होती है. आयोजन शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दो बॉक्सरों ने कहा कि मशीन में उनका वजन 700 ग्राम ज्यादा बता दिया.

ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सिंग टीम के असिस्टेंट कोच डॉन एबनेट ने बताया कि उन दोनों मुक्केबाजों का फिर से वजन कराने पर उसी मशीन ने वजन 2 किलोग्राम ज्यादा बता दिया. इसकी शिकायत करने पर मशीन की जांच की गई, जिसमें 50 किलोग्राम के बांट का वजन 51.4 किलोग्राम आने पर मशीन में गड़बड़ी की बात को अधिकारियों ने सही मान लिया.

इस पर खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई है लेकिन अधिकारियों ने इसे तकनीकी दिक्कत बता मंगलवार तक दूसरी मशीन मुहैया कराने का भरोसा दिलाया है.

रिपोर्टः एपी/निर्मल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें