1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोमा में जन्मदिन

३ जनवरी २०१४

स्की दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल फॉर्मूला वन सुपर स्टार मिषाएल शूमाखर अपना 45वां जन्मदिन ग्रेनोबेल के क्लीनिक में गुजार रहे हैं. उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई ताजा जानकारी नहीं है.

https://p.dw.com/p/1AkhG
Schumacher
तस्वीर: UNI/sudarshan

गुरुवार को न तो ग्रेनोबेल यूनिवर्सिटी क्लीनिक ने और ना ही शूमाखर की मैनेजर सबीने केम ने उनकी ताजा हालत के बारे में कोई जानकारी दी. इसका अर्थ यह है कि शूमाखर सिर में लगी गंभीर चोट के बाद अभी भी स्थिर लेकिन खतरनाक स्थिति में हैं. केम ने बुधवार को कहा था कि नई सूचना तभी दी जाएगी जब हालत में कोई परिवर्तन होगा.

शूमाखर के परिवार ने एक बार फिर संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया, "हम सारी दुनिया के लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने मिषाएल के स्की दुर्घटना के बाद सहानुभूति का संदेश भेजा है और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है." इंटरनेट पर शूमाखर के होम पेज पर लिखे गए संदेश में कहा गया है, "हम सबको पता है कि मिषाएल जुझारू व्यक्ति हैं और वे हिम्मेत नहीं हारेंगे. शुक्रिया."

मिषाएल शूमाखर इस साल भी अपना जन्मदिन पिछले सालों की तरह अपने परिवार और दोस्तों के साथ फ्रांसीसी शहर मेरिबेल के अपने विंटर होम में बिताना चाहते थे. वहीं पिछले रविवार को गंभीर स्की दुर्घटना हुई जिसमें उनका सिर चट्टान से टकरा गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इस समय वे क्लीनिक में कृत्रिम कॉमा में हैं.

Lukas Podolski Facebook Genesungswünsche Michael Schumacher
तस्वीर: facebook.com/LukasPodolski

अब शूमाखर के फैन उनके शीघ्र स्वस्थ होने का इंतजार कर रहे हैं. उनके 45वें जन्मदिन के मौके पर उनके फैन अब ग्रेनोबेल के क्लीनिक के सामने इकट्ठा होने की उम्मीद है. उनके पुराने क्लब फरारी के फैनक्लब की एक मौन सभा करने की योजना है. सात बार फॉर्मूला वन चैंपियन रहे शूमाखर ने अपने कमबैक के बाद 2012 में अपना पेशेवर करियर समाप्त कर दिया था.

इस बीच अल्बेयरविल के अभियोक्ता कार्यालय ने स्की दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी इस बात का भी पता करेंगे कि क्या दुर्घटना में स्पीड की भूमिका थी या उस पथरीले जगह की, जहां शूमाखर को चोट लगी बेहतर तरीके से सुरक्षित किया जाना चाहिए था.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें