1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यूबा में बदलाव की हवा, राष्ट्रपति का होगा सीमित कार्यकाल

१७ अप्रैल २०११

क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने देश में राजनीतिक सुधारों का एलान किया है. नए नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर दो कार्यकाल यानी 10 साल तक ही रह सकता है. कम्युनिस्ट पार्टी में भी बदलावों की तैयारी.

https://p.dw.com/p/10uvz
तस्वीर: AP

79 साल के राउल कास्त्रो ने सरकारी तंत्र में 'व्यवस्थित कायाकल्प' करने का एलान किया. 14 साल में पहली बार हो रहे कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन (कांग्रेस) को संबोधित करते हुए फिदेल कास्त्रो के भाई राउल ने कहा, ''सुधार जल्दबाजी में शुरू नहीं होंगे लेकिन सम्मेलन के समापन तक कार्रवाई शुरू होने लगेगी.''

कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन चार दिन तक चलेगा. 1,000 पार्टी सदस्य करीब 300 सुधार प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे. सम्मेलन में 100 नए सदस्यों वाली सेंट्रल कमेटी, 19 सदस्यों वाला पोलित ब्यूरो और 10 सदस्यों वाला सचिवालय भी चुना जाएगा.

सुधारों के तहत राष्ट्रपति पद पर कोई भी नेता सिर्फ 10 साल तक ही रहेगा. क्यूबा में राष्ट्रपति का कार्यकाल पांच साल का होता है. राउल ने कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर भी बदलावों के संकेत दिए. उनके मुताबिक पार्टी नेतृत्व में भी नयापन आना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें आत्मचिंतन की जरूरत है."

राउल कास्त्रो ने 2008 में क्यूबा की सत्ता संभाली. 2008 से पहले राउल के भाई और मशहूर अमेरिका विरोधी कम्युनिस्ट नेता फिदेल कास्त्रो क्यूबा के राष्ट्रपति थे. फिदेल कास्त्रो ने 52 साल तक क्यूबा का नेतृत्व किया. शनिवार को पार्टी के सम्मेलन में फिदेल मौजूद नहीं रहे लेकिन उन्होंने कांग्रेस और सैन्य परेड को गर्व का विषय बताया.

कम्युनिस्ट देश क्यूबा अब धीरे धीरे अर्थव्यवस्था की ओर ध्यान केंद्रित करने लगा है. राउल कास्त्रो ने निजी उद्यमों को बढ़ावा देने की बात भी कही है. देश में मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं चलती रहेंगी लेकिन आम जरूरत के सामान पर दी जा रही भारी सब्सिडी को खत्म करने के संकेत दे दिए गए हैं. बीते साल अक्टूबर में बड़े सुधारों के एलान करने के बाद से अब तक क्यूबा में दो लाख लोग स्वरोजगार से जुड़ गए हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें