1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यूबा में 52 राजनीतिक बंदियों की रिहाई

८ जुलाई २०१०

क्यूबा में राउल कास्त्रो के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार बड़ी संख्या में राजनीतिक बंदियों को रिहा करने पर सहमत हो गया है. चर्च और सरकार के बीच इस महत्वपूर्ण समझौते के बाद गुरुवार से 52 बंदियों की रिहाई शुरू हो रही है.

https://p.dw.com/p/ODxI
कार्डिनल ऑर्तेगा और मोराटिनोसतस्वीर: ap

रिहा किए जाने वाले बंदियों में पांच विक्षुब्ध सरकार विरोधी भी शामिल हैं और उनकी संख्या आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी की माग से ज़्यादा है जिसने अमेरिका के एकमात्र साम्यवादी देश में लगभग दो दर्ज़न बीमार राजनीतिक बंदियों की रिहाई की मांग की थी.

बुधवार देर शाम हवाना के आर्चबिशप खाइम ऑर्तेगा ने घोषणा की कि पांच सरकार विरोधी नेता आने वाले घंटों में रिहा कर दिए जाएंगे और जल्द ही अपने परिवारों के साथ स्पेन चले जाएंगे. बुधवार को कास्त्रो सरकार से हुई बातचीत में स्पेन के विदेश मंत्री मिगेल एंजेल मोराटिनोस भी हिस्सेदार थे जिंहोंने कहा कि उठाया जाने वाला कदम एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह संतुष्ट हैं. राजनीतिक बंदियों के मामले का हमेशा के लिए समाधान ढूंढने की इच्छा के साथ क्यूबा में एक नए काल की शुरुआत हो रही है."

No Flash Damen in Weiß Kuba Protest
क्यूबा में महिला सरकार विरोधियों का प्रदर्शनतस्वीर: AP

बाद में मोराटिनोस ने पत्रकारों से कहा कि स्पेन की सरकार ने रिहा किए जाने वाले सभी लोग, यदि चाहें तो स्पेन आ सकते हैं. 52 राजनीतिक बंदियों की रिहाई का फ़ैसला क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो, ऑर्तेगा और मोराटिनोस की बैठक में किया गया. ये उन 75 लोगों में शामिल हैं जिंहे 2003 में गिरफ़्तार किया गया था और छह से 28 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई थी.

मोराटिनोस ने कहा है कि छह घंटे की बातचीत की दौरान कास्त्रो ने आश्वासन दिया है कि रिहा किए जा रहे लोग और उनके परिजन क्यूबा वापस लौट पाएंगे और उनकी संपत्ति जब्त नहीं की जाएगी. इसका मतलब क्यूबा की अब तक की नीति में परिवर्तन होगा. चर्च अधिकारियों ने कहा है कि बाकी 47 लोगों को तीन से चार महीने में रिहा कर दिया जाएगा.

क्यूबा की सरकार ने इस पर ज़ोर दिया है कि वह ब्लैकमेल नहीं होगी. लेकिन वह गिलेरमो फ़रीनास के आमरण अनशन पर से ध्यान भी हटाना चाहती है जिसकी वजह से क्यूबा की सारे विश्व में आलोचना हो रही है. फ़रीनास कई महीनों से भूख हड़ताल पर हैं और वे मरनासन्न हैं. बिशप आरतूरो गोंज़ालेज़ फ़रीनास से मिले हैं लेकिन उनका कहना है कि वे पांच सरकार विरोधियों के रिहा हो जाने के बाद ही हड़ताल तोड़ेंगे.

Kuba 2010
पर्यटन आय का प्रमुख स्रोततस्वीर: DW

क्यूबा में प्रतिबंधित लेकिन बर्दाश्त किए जाने मानवाधिकार और सहमेल आयोग का कहना है कि 1.1 करोड़ आबादी वाले क्यूबा में 167 राजनीतिक बंदी हैं.चर्च ने 19 मई को सरकार के साथ रिहाई बातचीत शुरू की थी जिसके परिणामस्वरूप एक बंदी को रिहा कर दिया गया था और बारह अन्य को परिवार के निकट स्थित जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया था.

मोराटिनोस ने कहा है कि यदि उनका दौरा सफल रहता है तो इससे क्यूबा पर यूरोपीय संघ की साझे रुख को समाप्त करने में मदद मिलेगी. 1996 से यूरोपीय संघ ने क्यूबा के साथ अपने रिश्ते को मानवाधिकारों पर होने वाली प्रगति के साथ जोड़ रखा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम