1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या है कोई दादा और लारा का खरीदार?

९ जनवरी २०११

आईपीएल की नीलामी के दूसरे और आखिरी दिन देखना होगा कि क्या सौरव गांगुली को कोई खरीदार मिल पाता है या नहीं. लेकिन पहले ही दिन टीमों ने अपने कोटे की बड़ी रकम खर्च कर दी है और इसकी उम्मीद कम ही रह गई है.

https://p.dw.com/p/zvIK
तस्वीर: picture-alliance/Eventpress Radke

रविवार को 18 भारतीयों सहित कुल 71 खिलाड़ियों की बोली लग सकती है और बाजार में बचे खुचे खिलाड़ियों के लिए करीब दो करोड़ डॉलर की रकम उपलब्ध है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के जारी बयान के मुताबिक पहले दिन करीब सवा पांच करोड़ डॉलर में कुल 72 खिलाड़ी खरीदे गए. इनमें से 30 भारत के और बाकी 42 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं.

अगर दूसरे दिन कुल 71 खिलाड़ियों की नीलामी हो भी जाती है, तो आईपीएल में कुल 150 से भी कम खिलाड़ी खरीदे जा पाएंगे, जबकि यहां 350 से ज्यादा क्रिकेटर उपलब्ध थे. इस तरह 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को यहां से खाली हाथ जाना पड़ेगा.

सबकी नजरें एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके सौरव गांगुली पर होगी और देखना होगा कि क्या दूसरे दिन कोई उन्हें खरीदने का फैसला करता है या नहीं. पहले दिन किसी भी टीम ने दादा पर दांव नहीं लगाया. आईपीएल ने सौरव गांगुली की बेस प्राइस दो लाख डॉलर रखी थी, जिसे गांगुली ने खुद बढ़ा कर चार लाख डॉलर कर दी थी.

आईपीएल शुरू होने के बाद पहली बार बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है क्योंकि टीमों ने पहली बार में उन्हें तीन साल के लिए खरीदा था. फिर भी हर साल ट्रांसफर के जरिए खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त की गुंजाइश बनी हुई थी.

सौरव गांगुली के अलावा क्रिस गेल और वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी इस साल अभी तक खरीदार नहीं मिल पाया है. हालांकि लारा ने सीमित ओवरों के खेल में कभी करिश्माई खेल नहीं दिखाया है.

आठ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल 4 में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और वे आपस में 74 ट्वेन्टी 20 क्रिकेट मैच खेलेंगी. हर टीम सात मैच अपने ग्राउंड में और सात दूसरों के ग्राउंड में खेलेगी.

सूची में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमों के बीच फिर प्ले ऑफ मैच खेला जाएगा, जिसके बाद फाइनल मैच का फैसला हो पाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें