1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या सही में क्रिकेट खेलेंगे बोल्ट

१६ अगस्त २०१२

ओलंपिक में चर्चा के बाद अब दुनिया के सबसे तेज इंसान उसैन बोल्ट को क्रिकेट ग्राउंड पर उतारने की तैयारी चल रही है. उनके साथी और दुनिया के दूसरे सबसे तेज इंसान योहान ब्लेक भी ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं.

https://p.dw.com/p/15qRd
तस्वीर: Reuters

सिडनी सिक्सर्स ने योहान ब्लेक को टीम में शामिल करने की पहल शुरू कर दी है. बोल्ट पहले ही कह चुके हैं कि वह मेलबर्न स्टार्स की ओर से क्रिकेट खेलना चाहते हैं. बोल्ट की तरह ब्लेक भी क्रिकेट के दीवाने हैं और सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट क्लार्क का कहना है कि वह कोशिश करेंगे कि ट्रैक पर एक दूसरे का मुकाबला करने वाले क्रिकेट ग्राउंड में भी एक दूसरे से भिड़ें. बोल्ट और ब्लेक जमैका के फर्राटा धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक में 100 और 200 मीटर के स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं.

क्लार्क ने सिडनी डेली टेलीग्राफ से कहा, "एक तो कि वह शानदार एथलीट हैं. दूसरे कि वह किसी भी मार्केट के लिए सपना साबित हो सकते हैं. लेकिन जो रिपोर्टें हैं, उसके मुताबिक वह क्रिकेट खेल भी सकते हैं और इससे अच्छी बात क्या हो सकती है." ब्लेक को लेकर क्लार्क उत्साह में हैं, "अगर वह वैसा कर सकते हैं, जैसा बोलते हैं तो योहान को हम जरूर साइन करना चाहेंगे. और मेरे पास कोई वजह नहीं है कि वह जो कह रहे हैं, मैं उस पर यकीन न करूं. मैं जरूर इस पर विचार करूंगा."

Olympia 2012 4x100-Meter Staffel
उसैन बोल्टतस्वीर: Reuters

बोल्ट जाएंगे मेलबर्न

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कोशिश कर रहे हैं कि बोल्ट मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलें और इसके लिए बातचीत चल रही है. वार्न कभी खुद इस क्लब से क्रिकेट खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर में ट्वेन्टी 20 का घरेलू लीग मुकाबला होना है.

बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन से कहा है, "वार्न ने मुझसे संपर्क किया और पूछा कि क्या मैं सच में इस बात को लेकर गंभीर हूं. और अगर ऐसा है, तो वह कोशिश करेंगे कि बोल्ट क्रिकेट खेल सकें. तो अगर मेरे पास समय होगा, तो मैं जरूर कोशिश करूंगा."

वेस्ट इंडीज में क्रिकेट बेहद लोकप्रिय है और जमैका की टीम हमेशा से मजबूत मानी जाती रही है. क्रिकेट इतिहास के कुछ बड़े नाम जैसे माइकल होल्डिंग, कोर्टनी वॉल्श और क्रिस गेल भी जमैका के हैं. टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्लेक का दावा है कि वह बोलिंग मशीन हैं और अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं.

ब्लेक यानी बोलिंग मशीन

ओलंपिक के दौरान ब्लेक ने कहा, "आप लोगों को मुझे खेलते हुए देखने की जरूरत है. मैं एक बोलिंग मशीन हूं, जो दिन भर बैटिंग भी कर सकता है. क्रिकेट मेरा प्यार है, मेरा जुनून."

Australian cricketer Shane Warne leaves London's Heathrow Airport, Friday Dec. 10, 2010, on a flight bound for Australia, via Abu Dhabi. (AP Photo) UNITED KINGDOM OUT - NO SALES - NO MAGS
शेन वार्नतस्वीर: AP

क्लार्क ने कहा, "वह ब्लेक की बोलिंग करते हुए वीडियो फुटेज देखना चाहते हैं. उनका दावा है कि वह 90 मील (145 किलोमीटर) प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. दुनिया के कुछ ही क्रिकेटर ऐसा कर सकते हैं." हालांकि बोल्ट के क्रिकेट खेलने पर उन्हें शक है, "बोल्ट एक शानदार एथलीट हैं लेकिन जहां तक मैं समझता हूं, वह क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. लेकिन लगता है कि ब्लेक ऐसा कर सकते हैं."

चल रही है डील

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के एजेंट टोनी कॉलेनी ब्लेक से बात कर रहे हैं. पिछले साल बनी इस टीम से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दर्शकों को भी काफी उम्मीद है. लगभग डेढ़ महीने लंबा सीजन सात दिसंबर को शुरू होगा और इसका फाइनल अगले साल 19 जनवरी को खेला जाएगा.

राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉन इनवेरेरिटी ने इन खबरों के बीच सावधान भी किया है कि हो सकता है कि बोल्ट और ब्लेक भारी भीड़ जमा करने में कामयाब रहें लेकिन ऐसा न हो कि क्रिकेट पूरे दम से न खेली जाए, "टी20 काफी मनोरंजक होता है. इसमें मनोरंजन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता है, इसलिए बोल्ट निश्चित तौर पर इसे मनोरंजक बना सकते हैं."

इनवेरेरिटी का कहना है, "अगर आप ने उनकी तरफ गेंद मारी तो आप दो रन लेने में झिझकेंगे, वह सीधा थ्रो कर सकते हैं. लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है कि क्रिकेट सिर्फ नाम का खेल न रह जाए."

एजेए/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें