1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ की वापसी

८ जुलाई २०१०

अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टी की है कि वे कौन बनेगा करोड़पति की फिर से होस्टिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए कई कारणों से एक खास अनुभव था और है.

https://p.dw.com/p/ODo8
तस्वीर: AP

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि 10 साल बाद फिर से कौन बनेगा करोड़पति, ऐसा लगता है कि कल की बात हो. बिग बी ने कहा, "केबीसी ने कई जिंदगियां बदली थी और मेरी तो निश्चित ही बदली. ये मेरे लिए कई कारणों से एक अनोखा अनुभव था और है." अमिताभ का कहना है कि केबीसी में लौटने के लिए उन्हें टीवी चैनल के अलावा किसी ने सलाह नहीं दी थी.

बुधवार को एक प्रेस कांफ़्रेंस में आधिकारिक रूप से सूचना दी गई कि इस बेहद लोकप्रिय क्विज़ शो के चौथे संस्करण में अमिताभ बच्चन फिर से होस्ट की भूमिका निभाएंगे. सन 2001 में इसी शो के ज़रिये अमिताभ के करियर को दूसरा मौक़ा मिला था.

Flash-Galerie Supermacht Indien - 60 Jahre demokratische Verfassung
तस्वीर: AP

अब सोनी टीवी इस कार्यक्रम को प्रसारित कर रहा है. अमिताभ की बीमारी की वजह से तीसरे सत्र में शाहरुख़ खान को इसका होस्ट बनने का मौका मिला था. अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए 67 वर्षीय मेगास्टार ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है और एकबार फिर इस शो से जुड़ते हुए उन्हें बेहद ख़ुशी है.

अमिताभ की वजह से कंप्यूटरजी, या लॉक किया जाए जैसे जुमले भारत में सबकी जुबान पर चढ़ गए. क्या वे फिर से पहले जैसा क्रेज़ तैयार कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्रेज़ तो मीडिया तैयार करती है. वह अपना काम करते रहेंगे.

इस बारे में शाहरुख़ की प्रतिक्रिया नहीं मिली है. वह इस समय अपने परिवार के साथ फ़ुटबॉल विश्वकप के मैच देखने के लिए दक्षिण अफ़्रीका गए हुए हैं. वहां भी परेशानियां उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. मिसाल के तौर पर जब वे अपने बच्चों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें रिसीव करने के लिए कोई नहीं था. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है - जोहानसबर्ग पहुंचा, बच्चे बेहद खुश हैं, हमें लेने के लिए एयरपोर्ट पर कोई नहीं था और भारतीय काउंसलेट ने हमारी मदद की.

रिपोर्टः एजेंसियां/ उभ

संपादनः आभा मोंढे