1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलोन में कार्निवाल की परेड

१२ फ़रवरी २०१८

कोलोन में रोज मंडे के मौके पर कार्निवाल की झांकियां निकाली गई. जर्मनी में निकलने वाली झांकियों में यह सबसे बड़ी है.

https://p.dw.com/p/2sWfB
Deutschland Karneval Rosenmontagszug in Köln
तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Berg

कोलोन की कार्निवाल झांकियों में इस साल 11,000 लोग भाग ले रहे हैं. उनमें गाड़ियों को खींच रहे 390 घोड़े, 25 मसखरी गाड़ियां और 60 झांकियां शामिल हैं. कोलोन के सिटी सेंटर से गुजरने वाली झांकी के दौरान 300 टन चौकलेट और मिठाइयां लोगों के बीच फेंकी गई. इनमें चौकलेट के 700,000 बार और 300,000 गुलदस्ते भी थे.

झांकियों में शामिल शख्सियतों में चांसलर अंगेला मैर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और ब्रिटेश प्रधानमंत्री टेरीजा मे शामिल हैं. जर्मनी में नई सरकार बनाने पर चल रही बहस और सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी के नेताओं को भी मसखरी का निशाना बनाया गया है. हालांकि इन झांकियों को बनाने में महीनों लगते हैं लेकिन रोज मंडे को परेड निकलने के बाद उन्हें नष्ट कर दिया जाता है.

कोलोन में गुलाबी सोमवार को कार्निवाल की परेड निकालने का रिवाज 1823 में शुरू हुआ था. इसे वेनिस में होने वाले कार्निवाल की तर्ज पर शुरू किया गया था लेकिन कुछ अलग करने के लिे यहां मसखरों वाले नकाब लगाने की परंपरा शुरू हुई. बाद में यह मौज मस्ती के अलावा युद्ध और राजनीति के विरोध का अवसर बन गया.

एमजे/आईबी (डीपीए)