1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलकाता में आग से मरने वालों की संख्या 24

२४ मार्च २०१०

कोलकाता के स्टीफ़न कोर्ट इमारत में आग लगने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 24 हो गई है. अब भी कई लापता हैं. मंगलवार को डेढ़ सौ साल पुरानी कोलकाता की इस बहुमंज़िला इमारत में अचानक आग लग गई.

https://p.dw.com/p/MaYX
तस्वीर: DW

कोलकाता के व्यस्त बाज़ार पार्क स्ट्रीट में यह इमारत है. पुलिस आयुक्त का कहना है कि इमारत के जिस हिस्से में आग लगी उसे बनाने की योजना को अनुमति नहीं दी गई थी. मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह इस जगह का दौरा किया.

इस आग में मारी गई महिला सहित पांच छह लोगों ने इमारत से कूद कर जान दे दी. आग फैलने से दम घुटने के कारण और घबराहट फैलने के कारण कई लोगों की मौत हुई. दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. कुल 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस इमारत में म्युज़िक वर्ल्ड सहित कई बड़े कार्यालय हैं.

दमकल कर्मचारियों ने इमारत में फंसे क़रीब 40 लोगों को बचाया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी गोपाल भट्टाचार्य ने बताया कि ढाई सौ के क़रीब अग्निशमन कर्मचारी इस आग को क़ाबू में करने की कोशिश कर रहे थे. सीढ़ियों से 18 लोगों के जले हुए शव बरामद हुए. भट्टाचार्य का मानना है कि "इमारत की छत के दरवाज़े पर ताला था अगर यह दरवाज़ा खुला होता तो शायद इन लोगों की जान बच जाती." आग पर क़ाबू पा लिया गया है.

कोलकाता के मेयर बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने बताया कि "जिस इमारत में आग लगी यह एक ऐतिहासिक 100 से भी ज़्यादा साल पुरानी और पुराने आर्किटेक्चर की इमारत हैं जिसमें कई बड़े ऑफिसेस और महंगे अपार्टमेंट्स भी हैं." आग लगने के कारण गिरे हिस्से को फिर से बनाने की बात भी मेयर ने कही.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे