1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमेडी से छुट्टी ले कर मारधाड़ में लौटे अक्षय

१२ मार्च २०१२

खिलाड़ी अब एक बार फिर लौट रहा है मारधाड़ और जान जोखिम में डालने वाली अदाओं की दुनिया में. अक्षय कुमार ने एलान कर दिया है कॉमेडी अब और नहीं. बकौल अक्षय वो सात सालों से एक्शन और गंभीर फिल्में करने के लिए मरे जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/14Ixo
एक्शन की तलबतस्वीर: AP

नीरज पाण्डेय की कई सितारों वाली फिल्म स्पेशल छब्बीस की शूटिंग करने दिल्ली आए अक्षय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मेरी तरफ से बहुत कॉमेडी हो चुकी. यहां तक कि मैं अब उनसे बोर हो गया हूं. पिछले सात सालों से मैं गंभीर और पूरी तरह से एक्शन फिल्में करने के लिए बेचैन हूं लेकिन कॉमेडी मुझे छोड़ नहीं रहा." अक्षय मानते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा मजा एक्शन फिल्मों में ही आता है. उनके मुताबिक, "एक्शन कुछ ऐसा है जिसके साथ मैंने अपना करियर शुरू किया और इसने मुझे स्टार बनने के लिए जमीन दी. मुझे उसमें बहुत मजा आता है और अब कुछ समय मैं इसी से जुड़ा रहना चाहता हूं."

अक्षय कुमार ने बताया कि हाउसफुल 2 के बाद जोकर और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2 उनकी दो ऐसी फिल्में आएंगी जो पूरी तरह से एक्शन फिल्में हैं. अक्षय ने कहा कि वो एक्शन फिल्मों में लौटकर काफी खुश हैं. पिछले कुछ सालों में अक्षय ने लगातार कॉमेडी फिल्में की हैं और इनमें से कुछ बेहद कामयाब रही हैं. अक्षय ने एक्शन स्टॉर से कॉमेडी स्टार तक का सफर बड़ी आसानी से पूरा किया और इस सफर में उनके नाम हेराफेरी, गरम मसाला, वेलकम, सिंग इज किंग, जैसी कुछ बेहद कामयाब फिल्में हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं कि उन्हें सिर्फ कामयाबियां ही नसीब हुई हों. इसी दौर में उन्होंने थैक्यू और एक्शन रिप्ले जैसी फिल्मों को औंधे मुंह गिरते भी देखा है. खासतौर से पिछला साल तो उनके लिए काफी बुरा साबित हुआ.

Geschäftsleute mit Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 12/03 और कोड 9182 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs

अक्षय कहते हैं, "मेरे लिए एक बुरा साल रहा. पिछले साल कई चीजें बेहद खराब रहीं. मैंने कुछ खराब स्क्रिप्ट चुने और फिर वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं." लंबे समय तक अक्षय बड़े और छोटे पर्दे पर सांस रोकने वाली जांबाज हरकतों से दर्शकों को लुभाते रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले एक दशक में जिस तरह से एक्शन का उभार हुआ है वो खुश करने वाला है. अक्षय के मुताबिक, "एक्शन की विधा में बहुत बड़ा बदलाव आया है. पहले केवल मुट्ठी भर सितारे ही थे जो एक्शन फिल्में करते थे. अब हर कोई एक्शन फिल्मों में किस्मत आजमा रहा है. नई तकनीक आ गई है और बहुत सारा पैसा भी इन पर खर्च किया जा रहा है."        

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी