1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 10 में से 7 स्टेडियम तैयार

१३ जुलाई २०१०

दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार किए जा रहे 10 में से सात स्टेडियम तैयार हैं. बाकी 3 भी अगले 15 दिन में तैयार हो जाएंगे. तैयारी में देरी के आरोपों से जूझ रही सीपीडबल्यूडी ने ये दावा किया है.

https://p.dw.com/p/OHct
दस में सात तैयारतस्वीर: AP

सीपीडब्ल्यूडी के 156वें स्थापना दिवस पर महानिदेशक बीके चुग ने ये बातें पत्रकारों को बताईं. दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए खेल की जगह और दूसरी सुविधाओं को तैयार करने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से सीपीडब्ल्यूडी के पास ही है. सीपीडब्ल्यूडी दिल्ली सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिल कर काम कर रही है.

Das Maskottchen der Commonwealth Games 2010
इसी साल अक्टूबर में होंगे खेलतस्वीर: UNI

जिन तीन जगहों पर काम अभी बाकी है, वह हैं जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, एसपीएम स्वीमिंग पूल कॉम्प्लेक्स और नेहरू स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में बन रहा नया वेटलिफ्टिंग स्टेडियम. चुग का कहना है कि इन तीनों जगहों पर निर्माण का काम पूरा हो चुका है बस ऊपरी सजावट और केबल लगाने जैसे काम बाकी हैं जिन्हें 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा. जवाहलाल नेहरू स्टेडियम को इस मौके के लिए ख़ास तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसी स्टेडियम में खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह भी होंगे. स्टेडियम में खास तरह की गैलरी और स्पोर्ट्स लाइटिंग का इंतजाम किया गया है. स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक्स के नीचे सुरंग बनाए गए है जिनमें एसी भी लगा हैं. यहां से उद्घाटन और समापन समारोह में कलाकार मैदान में दाखिल होंगे.

ये पूछे जाने पर कि नेहरू स्टेडियम का काम इतनी देरी से क्यों हुआ चुग ने बताया कि कई चीजें बाद में यकायक जोड़ दी गईं. इसकी वजह से निर्माण के कार्यक्रम को फिर से तय करना पड़ा. यही वजह है कि देरी हुई. कलाकारों के लिए सुरंग भी इसी तरह की चीजों में शामिल है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उ.भ.