1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ खेल: किसने क्या कहा?

१२ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेल अपने आखिरी दौर में हैं. कांटे की सनसनीखेज प्रतियोगिताएं और उनके साथ ही दिलचस्प टिप्पणियां. प्रतिस्पर्धाओं के दायरे में कही और सुनी गईं ऐसी ही कुछ टिप्पणियां.

https://p.dw.com/p/PcCT
तस्वीर: AP

"अफसोस कि यह 802 मीटर की रेस नहीं थी."

- आखिरी दौर में तेजी से दौड़ने के बाद भी महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में सिर्फ कांसे का पदक हासिल करने वाली कनाडा की डायने कमिंग्स.


"अब आप साफ साफ देख रहे हो. यह पदक मुझे इंगलैंड के लिए जीतना चाहिए था."

- इंगलैंड की टीम में शामिल न किए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से फ्लाइवेट बॉक्सिंग में कांसे का पदक जीतने के बाद आमीर खान के छोटे भाई हारुन.


"मेरी पत्नी मुझसे कह रही थी, तुम सोने का पदक जीतने जा रहे हो. मुझे तब तो यकीन नहीं था लेकिन अब होने लगा है. वह मेरे लिए सचमुच एक प्रेरणा है."

- दांपत्य की भूमिका पर उत्तरी आयरलैंड के मिड्लवेट बॉक्सर ईमोन ओकेन.


"मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. अब मुस्कराने का वक्त आ गया है. काफी समय से इसकी कमी खल रही थी."

- नेटबॉल में भारत को हराकर 12 में से 11वां स्थान हासिल करने के बाद पापुआ न्यूगिनी के कोच पोल कासमान.


"यह उदास कर देता है - मेरा हौसला बढ़ाने के लिए कोई नहीं है, क्योंकि टीम के बाकी लोग या तो थके हुए हैं, या ताजमहल देखने गए हुए हैं."

- बोलिंग में वेल्स के खिलाड़ी रॉब वील.


"उम्मीद की जाए कि ( भारत सरकार को ) रग्बी की सुध आएगी. हमें अपना बेहतरीन खेल दिखाना है. दर्शक शानदार है, माहौल बहुत अच्छा है, हम घरेलू फैन्स के सामने खेल रहे हैं. अफसोस कि ऐसा मौका कम ही मिलता है."

- कॉमनवेल्थ में भारत का पहला मैच खेल रहे खिलाड़ी काइरुस उनवाला.


"बहुतेरे निशानेबाज मुझसे आगे निकलने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैं उन्हीं की तरह अपने बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करुंगा. अगर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से वे मेरे बेहतरीन प्रदर्शन से आगे निकल जाएं, फिर वे मुझसे आगे निकल जाएंगे."

- प्रतियोगिता का सारमर्म समझाते हुए उत्तरी आयरलैंड के निशानेबाज डेविड कैलवर्ट.


संकलन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें