1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थ के लिए क्रिकेट कार्यक्रम बदलो: कपिल

४ जुलाई २०१०

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि कॉमनवेल्थ गेम के बीच में पड़ने वाले टेस्ट मैच की तारीख बदलनी पड़ेगी. कपिल देव ने इसके लिए प्रशासन और बीसीसीआई से मिलकर फैसला करने की मांग की है.

https://p.dw.com/p/OAAB
तस्वीर: AP

तीन महीने बाद भारत दौरे पर आने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के साथ पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से है और दूसरा 10 अक्टूबर से. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि भारत इतने बड़े खेल आयोजन की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में बीसीसीआई को प्रशासन से मिलकर टेस्ट मैचों के लिए नई तारीखें तय करनी चाहिए. कपिलदेव ने चंडीगढ़ में कॉमनवेल्थ खेलों की क्वीन्स रिले बेटन लेते समय ये बात कही.

1982 में हुए एशियाई खेलों के बाद भारत पहली बार किसी इतने बड़े खेल समारोह की मेजबानी कर रहा है. कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर क बीच होने हैं. कॉमवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के चेयरमैन सुरेश कलमाड़ीने भी खेल मंत्री से इस बारे में बीसीसीआई से बातचीत करके आस्ट्रेलियाई दौरे की तारीखें बदलने की मांग की है. इस दौरे में आस्ट्रेलिया के साथ दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं.

भारत में क्रिकेट के आगे लोग अक्सर सब कुछ भूल जाते हैं. आयोजकों को चिंता सता रही है कि क्रिकेट की वजह कॉमनवेल्थ खेल हाशिए पर न चले जाएं. सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कॉमनवेल्थ खेल की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ओ सिंह