1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैमरन ने कपिल की गेंद पर लगाया सिक्सर

३० जुलाई २०१०

कपिल देव जैसे गेंदबाज की गेंद पर छक्का लगाने की चाह किसी को भी हो सकती है. लेकिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी ऐसी इच्छा मन में पाले बैठे थे, यह देखकर लोगों को हैरानी हुई. बड़ी हैरत तब हुई जब उनकी यह तमन्ना पूरी हो गई.

https://p.dw.com/p/OXlB
तस्वीर: AP

डेवि़ड कैमरन ने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव की बॉल पर छक्का लगाकर अपनी तमन्ना पूरी कर ली. हालांकि यह एक टेनिस बॉल के जरिए हुई. और इस बात के लिए कैमरन ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शुक्रिया अदा किया.

कैमरन ने प्रधानमंत्री से कहा, “आपका बहुत बहुत शुक्रिया कि आपने मेरे बचपन का ख्वाब पूरा करने में मेरी मदद की. आज हॉकी स्टेडियम में कपिल ने मुझे बॉल डाली और मैंने एक छक्का लगाया. हां, कपिल ने मेरी जिंदगी आसान बनाने के लिए क्रिकेट बॉल की जगह टेनिस बॉल का इस्तेमाल किया.”

कैमरन गुरुवार को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम पहुंचे. कपिल देव ने उन्हें कुछ गेंद फेंकीं और उन्होंने क्रिकेट बैट से अपने जौहर दिखाए. कैमरन कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां आए.

नेशनल स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स के हॉकी के मैच होने हैं. इससे पहले साल की शुरुआत में यहां हॉकी वर्ल्ड कप हो चुका है. कैमरन ने यहां मुहैया कराई गई सुविधाओं की तारीफ की और खेलों के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं.

इस मौके पर कपिल देव के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी, धावक मिल्खा सिंह और स्प्रिंट क्वीन पी टी ऊषा को भी यहां बुलाया गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें