1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैद यूक्रेनी नेता टिमोशेंको अनशन पर

२५ अप्रैल २०१२

यूरोपीय संघ ने यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको के साथ जेल में हुए बर्ताव को यूक्रेन के रिकॉर्ड पर धब्बा बताया है. टीमोशेंको को रूस के साथ गैस समझौता करने में पद के दुरुपयोग के लिए सात साल की सजा मिली है.

https://p.dw.com/p/14koq
तस्वीर: AP

यूक्रेन की 2004 की नारंगी क्रांति की तेज तर्रार नेता तिमोशेंको ने आरोप लगाया है कि उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाने से पहले तीन लोगों ने उनके ऊपर चादर डाल कर उनकी पिटाई की. 51 वर्षीया टिमोशेंको ने हाथ से लिखे एक पत्र में कहा है कि "उन्हें पेट में मुक्के से मारा गया" और एक समय तो लगा कि "मेरी जिंदगी का अंतिम मिनट आ गया है." यूक्रेन के अभियोक्ताओं ने इन आरोपों का खंडन किया है और टिमोशेंको पर यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को खराब करने के लिए राजनीतिक उकसावे का आरोप लगाया है.

Portrait von Yulia Tymoshenko
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूरोपीय संघ के कमिश्नर स्टेफान फूले ने अनशन के शुरू होने के एक दिन बाद ट्विटर पर लिखा है, "टिमोशेंको और दूसरों के साथ ईयू-यूक्रेन पार्टनरशिप के सिद्धांतों और मूल्यों के अनुरूप बर्ताव नहीं हो रहा है. यह यूक्रेन पर दिखने वाला और दर्दनाक धब्बा है." फूले यूरोपीय संघ के उन पांच प्रमुख अधिकारियों में शामिल हैं जिनके साथ आज ब्रसेल्स में यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री वलेरी खोरोशकोव्स्की की मुलाकात होनी है.

यूक्रेन की प्रधानमंत्री रहीं यूलिया टिमोशेंको को पिछले साल अक्टूबर में सत्ता के दुरुपयोग के लिए सात साल की सजा दी गई थी. सजा को यूरोपीय संघ ने राजनीति से प्रेरित बताया है. इसकी वजह से यूक्रेन और यूरोपीय संघ के संबंधों पर असर हुआ है. ईयू के कुछ अधिकारियों ने कहा है कि यूक्रेन के साथ हुए ऐतिहासिक सहयोग संधि और मुक्त व्यापार के समझौते दांव पर हैं.

मंगलवार को टिमोशेंको के वकील ने जेल अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री को उचित इलाज के लिए देश से बाहर जाने की अनुमति न देकर उनकी गिरते स्वास्थ्य को और खराब कर रहे हैं. वे पीठ में भारी दर्द की नियमित शिकायत करती रही हैं. जेल अधिकारियों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री का सही इलाज किया जा रहा है. उनके खिलाफ गुरुवार से 1990 के दशक में टैक्स की हेराफेरी का एक मुकदमा शुरू हो रहा है.

Portrait von Yulia Tymoshenko
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूलिया टिमोशेंको का कहना है कि राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच उनसे राजनीतिक प्रतिशोध ले रहे हैं. यानुकोविच का कहना है कि वे यूक्रेन में कानून के शासन का समर्थन करते हैं और टिमोशेंको से उनका कोई बैर नहीं हैं.

इस बीच यूक्रेन ने जर्मनी से यूलिया टिमोशेंको का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भेजने को कहा है. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि "कीव ने यूलिया टिमोशेंको की जांच और इलाज के लिए चैरिटी क्लिनिक के डॉक्टरों को भेजने में सरकार की मदद के लिए जर्मनी को औपचारिक अनुरोध भेजा है." बर्लिन के डॉक्टर पहले भी दो बार टिमोशेंको को खारकीव की जेल में देख चुके हैं और उन्होंने इसका खंडन किया है कि वे दर्द का बहाना कर रही हैं.

एमजे/एनआर (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी