1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैंपबेल को मिले हीरे पर पूछताछ जारी

९ अगस्त २०१०

ब्रिटिश सुपर मॉडल नाओमी कैंपबेल का हीरों का उपहार लेने का मामला आज फिर से द हेग के युद्ध अपराध न्यायालय में गूंजेगा. आज नाओमी की पूर्व मैनेजर गवाही देगी. लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति के चक्कर में फंसी नाओमी.

https://p.dw.com/p/Of9a
नाओमी कैंपबेलतस्वीर: AP

नाओमी कैंपबेल के पूर्व मैनेजर कारोल व्हाइट आज अदालत में गवाही देंगी और उनसे जिरह से अभियोक्ताओं को यह पता चलने की उम्मीद है कि क्या सुपर मॉडल ने 1997 में दक्षिण अफ्रीका में टेलर से हीरे का उपहार पाया था.

अभियोक्ताओं का संदेह है कि हीरे सियेरा लियोन के विद्रोहियों के हैं जो उन्होंने टेलर को हथियारों की आपूर्ति के लिए दिए. पिछले सप्ताह पूछताछ के दौरान कैंपबेल ने हीरों का मिलना स्वीकार किया था लेकिन कहा था कि उन्हें पता नहीं कि हीरे किसने दिए.

Niederlande Kriegsverbrechertribunal Den Haag warten auf Naomi Campbell
खूनी हीरे पर पूछताछतस्वीर: AP

इसके विपरीत कारोल व्हाइट ने अभियोक्ताओं को बताया है कि उसने टेलर से सुना था कि वह नाओमी को हीरे भेंट करना चाहता है. अभिनेत्री मिया फेरो ने भी कहा है कि कैंपबेल ने उनसे कहा था कि हीरे टेलर ने दिए हैं. वे भी आज द हेग में गवाही दे रही हैं.

लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर और ग्लैमर जगत यह तीनों महिलाएं 1997 में दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला द्वारा आयोजित एक चैरिटी भोज समारोह में शामिल हुए थे.

कथित रूप से तानाशाह टेलर से मिले खूनी हीरे का भूत नाओमी का पीछा नहीं छोड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका में भी जांचकर्ता उनसे पूछताछ करेंगे. पुलिस प्रवक्ता मूसा जोनैद ने कहा है कि खूनी हीरे के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एक जांच शुरू की गई है. कैंपबेल ने अदालत से कहा था कि उन्हें गाला डिनर के बाद गंदे से दिखते पत्थर दिए गए थे जिंहे उन्होंने रैटक्लिफ को दे दिया था.

गुरुवार को मंडेला चिल्ड्रेन फाउंडेशन के भूतपूर्व प्रमुख जेरेमी रैटक्लिफ ने बिना तराशे हुए तीन हीरे पुलिस को सौंप दिए. दक्षिण अफ्रीका में बिना तराशा हीरा अवैध रूप से रखने के लिए दस साल की सजा है. इन हीरों की कीमत पता नहीं है. रैटक्लिफ ने कहा है कि हीरे पिछले 13 वर्षों से फाउंडेशन के पास थे.

भूतपूर्व तानाशाह टेलर पर मानवाधिकारों के व्यापक हनन के आरोप हैं. इसके अलावा उस पर खूनी हीरों की मदद से हथियार खरीदने के भी आरोप हैं. टेलर ने इन आरोपों का खंडन किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह