1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कीकू शारदा की गिरफ्तारी का भारी विरोध

महेश झा१५ जनवरी २०१६

कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी के बाद कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के दूसरे अभिनेता अली असगर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बंबई हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ली है. कीकू शारदा की गिरफ्तारी की भारी आलोचना हो रही है.

https://p.dw.com/p/1He6r
Gurmeet Ram Rahim Guru aus Indien 05.01.2015 Neu Delhi
तस्वीर: AFP/Getty Images/C. Khanna

हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा पंथ के मुखिया गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायियों की शिकायत पर कीकू शारदा को बुधवार को मुंबई में गिरफ्तार किया और हरियाणा के कैथल ले गई. उन पर स्वयंभु गुरू बाबा गुरमीत राम रहीम की नकल करने का आरोप है. पुलिस ने उन्हें कैथल में अदालत में पेश किया गया और बाद में उन्हें बेल मिल गई. लेकिन दिल्ली जाते हुए फतेहाबाद में दायर इसी तरह के केस के सिलसिले में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.

बंबई हाई कोर्ट ने अली असगर को हरियाणा की अदालत में मामला निबटाने के लिए सात दिन की अग्रिम जमानत दी है. वे भी कीकू शारदा वाली शिकायत में अभियुक्त हैं. 40 वर्षीय शारदा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मशहूर हुए हैं. उन्होंने पिछले महीने प्रसारित एक शो में डेरा सच्चा सौदा पंथ के मुखिया 48 वर्षीय राम रहीम की नकल की थी. राम रहीम के अनुयायियों की धार्मिक भावना को चोट पहुंचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद कीकू शादा ने माफी मांगते हुए कहा कि यदि मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं सब से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. खुद भी फिल्मों में अभिनय कर रहे राम रहीम ने ट्वीट किया.

कीकू शारदा के सहयोगियों ने स्वयंभु गुरू बाबा गुरमीत राम रहीम की नकल करने पर प्रसिद्ध कॉमेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी पर अविश्वास और गुस्से का इजहार किया है. और अब कीकू शारदा के सहयोगियों को उनकी गिरफ्तारी पर ठेस लगी है. वरिष्ठ अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने उकसावे वाले अंदाज में ट्वीट किया है कि कोई उन्हें गिरफ्तार कर दिखाए.

फिल्मकारों ने ट्वीट कर कीकू शारदा के लिए समर्थन और अपने गुस्से का इजहार किया है.

अभिनेता सोनू सूद ने गिरफ्तारी के शिकार अभिनेता के साथ एकजुटता व्यक्त की है.

वेबसाइट फर्स्टपोस्ट ने सवाल पूछा है कि कीकू शारदा को क्या इसलिए गिरफ्तार किया गया कि वे सुपर स्टार नहीं हैं.

प्रितीश नंदी ने कानूनपालकों की क्षमता पर सवाल उठाया और अफसोस व्यक्त किया कि कीकू शारदा को माफी मांगनी पड़ी है.

कीकू शारदा की गिरफ्तारी पर राजनीतिक बहस भी छिड़ गई है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने शारदा की गिरफ्तारी को न्यायिक व्यवस्था पर तमाचा बताया है.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आता की कीकू की नकल ने धारा 295ए का हनन कैसे किया.

यशवंत देशमुख का ट्वीट में राम रहीम सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.