1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कितने असरदार होते हैं इमरजेंसी ब्रेक

११ नवम्बर २०१६

200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागती ट्रेन में अगर इमरजेंसी ब्रेक लगाया जाए तो गाड़ी कितनी जल्दी रुकेगी. नतीजा देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

https://p.dw.com/p/2SYtT
Bildergalerie Hochgeschwindigkeitszüge Frankreich TGV
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बहुत से लोगों को लगता है कि इमरजेंसी ब्रेक तुरंत बस, ट्रक या ट्रेन को रोक देते होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. तेज रफ्तार से भागने वाली ट्रेन में अगर इमरजेंसी ब्रेक लगा भी दिया जाए तो दुर्घटना को टालना बहुत मुश्किल हो जाता है. असल में ब्रेक लगने के बावजूद कई टन भारी ट्रेन आगे बढ़ती जाती है. व्हील स्लिप का खतरा टालने के लिए भी इंटेलिजेंट ब्रेकिंग की जाती है.

इस वीडियो में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागती ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए. ब्रेक लगाने के बावजूद गाड़ी कई किलोमीटर तक चलती गई. यही वजह है कि दुनिया भर में तेज रफ्तार ट्रेनों की सुरक्षा के लिए दूसरे कदम उठाए जाते हैं, जैसे बेहतर सिग्नलिंग, पटरियों के आस पास बाड़ लगाना और डबल ट्रैक.

(ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक रेल रूट)