1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कितना भयावह हो सकता है खीरा

२९ दिसम्बर २०१५

बिल्ली और खीरे के बीच कैसा रिश्ता हो सकता है, कभी आपने सोचा है? कुछ लोगों ने इसके बारे में सोचा और खीरे पर बिल्लियों की प्रतिक्रिया की वीडियो बनाई है.

https://p.dw.com/p/1HVXp
Japan Tama Katze und Bahnhofsvorsteher
तस्वीर: Imago/Kyodo News

लोगों को अपने पालतू जानवरों की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करना बहुत पसंद होता है. पिछले समय में कुछ लोगों ने खीरों को देखकर बिल्लियों की अजीबोगरीब प्रतिक्रिया की तस्वीरें बनाई हैं. इन वीडियो को देखकर लगता है कि खीरे को अचानक देखकर बिल्लियां हैरान रह जाती हैं और अज्ञात की आशंका से उछल पड़ती हैं. बिल्लियों को इस तरह देखकर आश्चर्यचकित होने का सिलसिला ऐसा चल पड़ा कि लोगों ने अपनी बिल्लियों के साथ खुद परीक्षण करना शुरू किया.

और ये तस्वीरें शेयर भी की गईं. इस बीच यूट्यूब पर खीरे को देखकर बिल्लियों की प्रतिक्रिया पर वीडियो के कई संकलन मौजूद हैं जिनमें दिखता है कि आम तौर पर खाने के बाद पहली बार पीछे रखे खीरे को देखकर बिल्लियों की प्रतिक्रिया आशंकित होने की होती है. वे उछल पड़ती हैं, उस जगह से भागती हैं, कुछ दूर जाती हैं और फिर खतरे को नए सिरे से भांपती है. जब उन्हें पता चलता है कि खतरा उतना गंभीर नहीं है तो फिर उनका रवैया बदल जाता है.