1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ऐसे उड़ी कार कि पहुंची पहले माले में

१५ जनवरी २०१८

अमेरिका में कार एक्सीडेंट की एक तस्वीर ऐसी वायरल हुई है कि लोग इसे देख कर समझ नहीं पा रहे कि आखिर गाड़ी घर की पहली मंजिल में कैसे घुस सकती है.

https://p.dw.com/p/2qr0F
USA Autounfall in Santa Ana
तस्वीर: Reuters/OCFA PIO

वाकया अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. यहां के सैंटा ऐना में सुबह साढ़े पांच बजे के करीब दमकल विभाग को फोन आया कि एक इमारत में गाड़ी घुस गई है और वह भी पहली मंजिल पर. मामला फोन पर जानकारी देने वाले के लिए जितना अजीब था, दमकल विभाग के लिए भी उतना ही नया.

दरअसल तस्वीर में दिख रही सफेद रंग की यह सेडान इतनी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी कि जब वह डिवाइडर से टकराई, तो हवा में उछल गई. सामने एक डेंटिस्ट का क्लिनिक था. कार सीधे इस क्लिनिक की खिड़की से टकराई और वहीं लटक गयी. इस गाड़ी में दो लोग सवार थे. एक तो खुद को गाड़ी से बाहर निकालने में कामयाब रहा लेकिन दूसरे को निकालने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह व्यक्ति एक घंटे से ज्यादा गाड़ी में ही लटका रहा. दमकलकर्मियों को सुनिश्चित करना था कि गाड़ी अपनी जगह पर टिकी रहे. थोड़ी सी भी चूक से वह नीचे गिर सकती थी. कार को बाहर निकालने के लिए लॉस एंजेलेस से एक खास किस्म की क्रेन बुलवानी पड़ी.

USA Autounfall in Santa Ana
तस्वीर: Reuters/OCFA PIO

य़ह भी पढ़ें:  वीडियो: टायर फटने पर क्या करें और क्या नहीं

बीएमडब्ल्यू की बाइक जिसका कभी एक्सिडेंट नहीं होगा

ऑरेंज काउंटी फायर अथॉरिटी के कैप्टेन स्टीफन हॉर्नर ने कहा कि गाड़ी डिवाइडर की दिशा में नहीं चल रही थी, बल्कि एक छोटी गली से निकल कर वहां सड़क पर आई थी. हॉर्नर ने बताया कि दुर्घटना के बाद एक छोटी सी आग लगी लेकिन उसे फौरन भुजाया जा सका. दोनों व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया जहां छोटी मोटी चोट की मरहम पट्टी के बाद उन्हें वहां से उनकी छुट्टी कर दी गयी. कार के चालाक ने पुलिस को बताया कि वह ड्रग्स के प्रभाव में था और तेज गाड़ी चला रहा था. ड्राइवर के बारे में पुलिस ने और कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही यह बताया है कि उस पर किस तरह का मुकदमा चलेगा.

आईबी/ओएसजे (डीपीए)