1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कायम है कैथरीन डेन्यूव का जादू

१८ अक्टूबर २०१३

भोली खूबसूरत अदाओं पर उम्र का जादू चलता है और अभिनय कहीं गुम हो जाता है, लेकिन कुछ अभिनेत्रियों ने इसे झुठला दिया है. 40 या 50 नहीं बल्कि 60, 70 और 80 पार अदाकार भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1A2EL
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अगले हफ्ते सत्तर साल की होने जा रही कैथरीन डेन्यूव उस पीढ़ी की अभिनेत्रियों में हैं जो अब चरित्र भूमिकाओं में ही अकसर नजर आती हैं. 78 साल की जूडी डेंच, 68 साल की हेलेन मिरेन, 64 साल की मेरिल स्ट्रीप और 86 साल की इमैनुएले रीवा ने हाल के सालों में एक ऐसी राह चमकाई है जिससे उनके पहले की अभिनेत्रियां दूर ही रही थीं. डेन्यूव और बाकी अभिनेत्रियों की इस वक्त भी बड़ी मांग है जबकि उनसे कई दशक छोटी अभिनेत्रियां 40 की उम्र पार करते ही शो बिजनेस के किसी काम की नहीं रहीं.

डेन्यूव को फ्रेंच सिनेमा का आईस क्वीन भी कहा जाता है. 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकीं डेन्यूव अक्सर इंटरव्यू में उम्र पर पूछे सवालों का बेबाकी से जवाब देती हैं. 1990 के दशक में एक इंटरव्यू में डेन्यूव ने कहा, "मैं जितनी बूढ़ी हूं उससे ज्यादा नहीं होना चाहती लेकिन मैं सच्चाई से बहुत दूर भी नहीं रहना चाहती." हाल में देखें तो इसी साल बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्होंने बढ़ती उम्र से सावधान करते हुए कहा, "यह किसी महिला के लिए आसान नहीं और फिर अभिनेत्री के लिए तो और भी लेकिन यह सनक भी नहीं बननी चाहिए."

70. Geburtstag Catherine Deneuve
तस्वीर: imago/United Archives

कोई पांच दशक पहले उन्हें पहली बार शोहरत मिली और इस साल वो एक परेशान रेस्तरां मालकिन और बूढ़ी होती ब्यूटी क्वीन के रूप में "ऑन माई वे" में नजर आईं. फ्रांस बुजुर्ग अभिनेत्रियों को मौका देने में आगे आ रहा है और दूसरी अभिनेत्रियां भी इसका मजा ले रही हैं. 64 साल की फैनी आर्डेंट ने हाल ही में एक रिटायर हो चुके डेंटिस्ट का किरदार मारियन वरनॉक्स की "ब्राइट डेज अहेड" में निभाया जो इस साल गर्मियों में अचानक हिट हो कर सबको हैरान कर गया. इसी तरह बर्नाडेट लाफोन्ट कॉमेडी फिल्म पॉलेट में ऐसी दादी बनीं जो खर्च जुटाने के लिए नशीली दवा की तस्करी में लग जाती हैं. 74 साल की बर्नाडेट की इसी साल जुलाई में मौत हो गई लेकिन इससे पहले ही उनकी फिल्म को 10 लाख से ज्यादा दर्शक मिल गए.

इसी तरह माइकल हेनेकी की बेहद कामयाब फिल्म "आमर" में दो 80 साल से ज्यादा की अभिनेताओं ने प्रमुख भूमिका निभाई, रीवा और ज्यां लुई ट्रिनटिन्यां. रीवा फरवरी में 86 साल की हो गईं और अपना जन्मदिन उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के उम्मीदवार के रूप में ऑस्कर समारोह में मनाया.

70. Geburtstag Catherine Deneuve
तस्वीर: imago/United Archives

कुछ पुरानी अभिनेत्रियों की किस्मत बदलने के पीछे जनसंख्या से जुड़ी कुछ बातों को भी जिम्मेदार माना जा सकता है. फ्रांस के नेशनल सेंटर फॉर सिनेमा के हाल ही में किए एक सर्वे के मुताबिक फिल्म देखने जाने वालों में सबसे बड़ी ताताद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की है. कुल मिला कर 34 फीसदी हिस्सा इन्हीं लोगों से बनता है. 1993 के 14 फीसदी के मुकाबले यह हिस्सेदारी काफी ज्यादा है. 25 साल से कम उम्र वालों की हिस्सेदारी 31 फीसदी है तो जाहिर है कि इसका असर समझा जा सकता है. फिल्म निदेशक इमैनुएल बरकॉट कहती हैं, "अब जैसे किशोरों के लिए सिनेमा बनता है, मैं नहीं समझती कि बुजुर्गों के बारे में सिनेमा क्यों नहीं बन सकेगा. युवाओं के साथ बुजुर्ग ही हैं जो सबसे ज्यादा सिनेमा देखते हैं." इमैनुएल डेन्यूब के लिए एक भूमिका तलाश रही हैं.

हालांकि सिनेमा के इतिहासकार बर्नार्ड बास्टिडे कहते हैं, "मैं नहीं मानता कि यह सारे उदाहरण सिनेमा के आम सफर का नतीजा हैं." इसकी बजाय उनका मानना है कि 50, 60, और 70 के दशक की उम्र वाली महिलाओं के लिए अच्छी भूमिकाएं नियमों का अपवाद बन रही हैं. बास्टिडे के मुताबिक लाफोंट ने पालेट में उनके उम्र की किसी अभिनेत्री के लिए एक शानदार मौके के रूप में यह भूमिका निभाई.

कैथरीन डेन्यूव जैसी अभिनेत्रियों के लिए मौके चाहे जितने कम हों लेकिन एक बात तय है कि वो एक नई राह पर कदम रख रही हैं.

एनआर/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें