1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

काठमांडू एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी विमान क्रैश

१२ मार्च २०१८

नेपाल में काठमांडू एयरपोर्ट पर एक बांग्लादेशी विमान हादसे का शिकार हो गया है. यूएस-बांग्ला एयरलाइन का विमान कई हिस्सों में बिखर गया. हादसे में 39 लोग मारे गए.

https://p.dw.com/p/2u90m
Bangladesch Absturz eines Flugzeugs
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Shreshta

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता मनोज नेउपाने ने बताया, "हमें विमान में 31 लोगों के शव मिले है." वहीं जिन 31 लोगों को बचाया गया, उनमें से आठ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसा सोमवार को काठमांडू के एयरपोर्ट पर हुआ.

अधिकारियों का कहना है कि विमान लैंड करते वक्त रनवे से फिसल गया. एयरपोर्ट अधिकारी ठाकुर भट्टाराई ने डीपीए एजेंसी को बताया कि विमान पर 70 से ज्यादा लोग सवाल थे. राहतकर्मियों ने 14 लोगों को विमान से निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया है.

ढाका से काठमांडू पहुंचे इस विमान में हादसे के बाद आग लग गई. घटनास्थल से मिली तस्वीरों में आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती दिख रही थीं. विमान कई हिस्सों में टूट गया. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.

एक चश्मदीद के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था. नेपाल में कार्यरत एक अमेरिकी नागरिक अमांडा समर्स ने बताया, "वह इतना नीचे उड़ रहा था कि मुझे लगा कि वह पहाड़ियों में फंस जाएगा." 

एके/एनआर (एपी, एएफपी)