1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कलाम आजाद लिखना एक ईमानदार भूल: अनुष्का

३० जुलाई २०१५

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम का गलत नाम लिखना एक "ईमानदार भूल" थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे अपने विचारों को बांध कर नहीं रख सकतीं.

https://p.dw.com/p/1G7TJ
Anushka Sharma
तस्वीर: AP

हाल ही में अनुष्का ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और उनका नाम "एपीजे कलाम आजाद" लिख दिया. इस पर उनकी कड़ी आलोचना हुई. लेकिन अनुष्का ने इसे भी एक "ईमानदार भूल" बताया और कहा कि उन्होंने वही किया, जो उनका इरादा था. अनुष्का का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने वालों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. एक समारोह में अनुष्का ने कहा कि आजादी ही उनके लिए सब कुछ है, "आजादी मेरी भावना को बाहर लाती है. मैं सीमित नहीं रह सकती हूं. विचारों को सीमित नहीं रख सकती. मैं एक जिम्मेदार इंसान हूं मैं अपने विचारों को व्यक्त करना चाहती हूं." अनुष्का अब ट्विटर पर गलती ठीक कर चुकी हैं.

अनुष्का का कहना है कि फिलहाल उनका अच्छा वक्त चल रहा है, "जिस तरह से मैं काम कर रही हूं और फिल्मों से मुझे जोश मिल रहा है, मैं खुश हूं. जिस तरीके से मेरे लिए ये चीजें हो रही हैं मैं खुश हूं. मैं एक फिल्म का भी निर्माण कर रही हूं. यह एक अच्छा समय है.'' अनुष्का ने कहा कि वे ईमानदारी को महत्व देती हैं, "'ईमानदार होना जरूरी है एक सच्चा इंसान होने के लिए. यह सभी बातें मुझे मजबूती प्रदान करती है. मैं मजबूत महसूस करती हूं क्योंकि मैं कुछ भी नहीं छुपाती हूं."

अनुष्का ने शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना फिल्‍मी करियर शुरु किया था. उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्‍म 'बैंड बाजा बारात' और आमिर खान के साथ फिल्‍म 'पीके' जैसी हिट फिल्मों में काम किया. हाल ही में वे जोया अख्‍तर की फिल्‍म 'दिल धड़कने दो' में नजर आईं. वे जल्‍द ही करण जौहर की अगली फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' में नजर आने वाली हैं.

एमजे/आईबी (वार्ता)