1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्नाटक में चुनाव, सोशल मीडिया पर बवाल

अशोक कुमार
२७ मार्च २०१८

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की घोषणा विवादों में घिर गई है. दरअसल चुनाव आयोग की घोषणा से पहले बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख ने चुनाव तारीखों का एलान कर दिया.

https://p.dw.com/p/2v2yR
Siddaramaiah
तस्वीर: IANS

मंगलवार को चुनाव आयोग ने घोषणा की कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि वोटों की गिनती 15 मई को होगी. 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को खत्म हो रहा है. राज्य में अभी सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी चुनौती दे रही है.

लेकिन कर्नाटक चुनावों की घोषणा उस समय विवादों में घिर गई, जबकि चुनाव आयोग के आधिकारिक एलान से पहले बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस बारे में ट्वीट किया. चुनाव आयोग से इस तरह जानकारी लीक होने का मामला तुरंत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

जानी मानी पत्रकार बरखा दत्ता ने ट्वीट कर कहा कि इससे न सिर्फ कर्नाटक चुनाव बल्कि चुनाव आयोग की गरिमा को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही बीजेपी और कुछ चैनलों ने तारीखों का एलान कर दिया था. यह चल क्या रहा है?

ट्विटर पर सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर चुनाव आयोग से पहले ही बीजेपी को कैसे तारीखों का पता चल गया.

मलयालम लेखक एनएस माधवन ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा है कि अब वह इंतजार कर रहे हैं कि बीजेपी की आईटी सेल ही चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दे.

पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस हो, बीजेपी हो या फिर टीवी चैनल हो, चुनाव आयोग को उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने चुनाव की गरिमा को भंग किया है.

जब मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से इस लीक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "भरोसा रखिए कानूनी और प्रशासनिक रूप से कार्रवाई होगी."