1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराची में दो आत्मघाती हमले, 23 मरे

५ फ़रवरी २०१०

पाकिस्तान के शहर कराची में दो आत्मघाती हमले हुए हैं जिनमें 23 लोग मारे गए हैं. पहला हमला शियाओं को लेकर जा रही बस को निशाना बना कर किया गया जबकि दूसरे धमाका उस अस्पताल में हुआ जहां घायलों को भर्ती किया गया था.

https://p.dw.com/p/LtqY
तस्वीर: AP

पुलिस ने बताया कि कराची की बेहद भीड़भाड़ वाली सड़क पर आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी मोटर साइकल बस से टकरा दी. धमाके में 12 लोग मारे गए, जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. चश्मदीदों का कहना है कि धमाके से बस के परखच्चे उड़ गए. इस हमले में 50 लोग घायल भी हुए.

दूसरे आत्मघाती हमलावर ने उस अस्पताल को निशाना बनाया जहां पहले हमले के घायलों को भर्ती कराया गया. धमाके के वक़्त वहां घायलों के रिश्तेदार भी मौजूद थे. सिंध प्रांत के पुलिस प्रमुख बाबर खटक ने बताया है कि जिन्ना अस्पताल के गेट पर हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि दर्जन भर घायलों की हालत बेहद गंभीर है.

अल क़ायदा और तालिबान की साझा चुनौती से जूझ रहे पाकिस्तान में आए दिन आत्मघाती हमले हो रहे हैं. वैसे देश की व्यापारिक राजधानी कराची को आम तौर पर इस हिंसा से सुरक्षित समझा जाता रहा है. लेकिन अब वहां भी हालात बिगड़ रहे हैं. कराची में ही दिसंबर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान किए धमाके में 43 लोग मारे गए थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्जवल भट्टाचार्य