1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कप्तान नहीं होने से पाक की उम्मीदों को झटका

२४ जनवरी २०११

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमामुल हक का कहना है कि पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में आगे बढ़ने का मौके पर कप्तान के नहीं चुने जाने से झटका लगा है. पीसीबी ने अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान का नाम घोषित नहीं किया है.

https://p.dw.com/p/101s6
तस्वीर: AP

इंजमाम कहते हैं, "मुझे डर है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल 2003 और 2007 जैसा होगा क्योंकि क्रिकेट वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन सप्ताह बचे हैं और खिलाड़ियों को पता ही नहीं है कि इस बड़ी प्रतियोगिता में उनकी टीम का नेतृत्व कौन करेगा." पाकिस्तान के दैनिक अख़बार जंग के साथ बातचीत में इंजमाम उल हक ने कहा, "मैं इस संकट को पैदा करने के लिए क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार मानता हूं. कप्तान कौन होगा इसकी घोषणा नहीं करके टीम में दो हिस्से उन्होंने बना दिए हैं."

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की तो घोषणा कर दी है लेकिन अभी तक कप्तान का नाम नहीं बताया है. अभी उन्होंने तय नहीं किया है कि शाहिद अफरीदी या फिर मिसबाह उल हक को कप्तान बनाया जाए.

"टीम में दो गुट बन गए हैं. शाहिद अफरीदी गुट और मिसबाह गुट. और इन हालात में बिलकुल यह संभव नहीं कि टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाए."

क्रिकेट वर्ल्ड कप 19 फरवरी से शुरू हो रहा है और इसे भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश मिल कर आयोजित कर रहे हैं. इंजमाम कहते हैं, "टीम में अनिश्चितता का माहौल है और इस कारण और मुश्किलें पैदा होंगी. अगर वह वर्ल्ड कप में अच्छे से प्रदर्शन नहीं करेंगे तब इन्हीं खिलाड़ियों को मोहरा बना दिया जाएगा जबकि गलती पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की है."

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने खिलाड़ियों को सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देने की सलाह दी है."हमारे पास वनडे टीम का अच्छा कॉम्बिनेशन है जो वर्ल्ड कप में अच्छा खेल सकते हैं पर हमें बहुत व्यावसायिक विचार अपनाना होगा और मीडिया में ग़ैरज़रूरी बयान देने से बचना होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम