1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

और बेहतर होना चाहते हैं रोनाल्डो

४ जनवरी २०१४

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2013 को अपने करियर का सबसे अच्छा साल मानते हैं. लेकिन इस साल वे और बेहतर होना चाहते हैं. इस साल वे फीफा के विश्व फुटबॉलर के खिताब के तगड़े दावेदार हैं.

https://p.dw.com/p/1Al09
तस्वीर: Getty Images

खेल विशेषज्ञ जो कहें, खुद रोनाल्डो का मानना है कि बीता साल उनके करियर का सबसे अच्छा साल था. स्पेन के प्रमुख क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के सुपर स्टार रोनाल्डो का कहना है कि वे 2014 में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.

इस साल 5 फरवरी को 29 साल के हो रहे रोनाल्डो ने एक इंटरव्यू में कहा है, "यह मेरे करियर का सर्वोत्तम साल था, इसलिए भी कि मैंने पहले कभी इससे ज्यादा गोल नहीं किए. जो मुझे जानता है उसे यह भी पता है कि हर साल मैं अपने को पीछे छोड़ना तथा और बेहतर होना चाहता हूं."

रोनाल्डो इस साल फिर से फीफा के विश्व फुटबॉलर खिताब के दावेदार हैं, जिसका फैसला 13 जनवरी को ज्यूरिख में फीफा के गाला महोत्सव के दौरान होगा. पहले रोनाल्डो विश्व फुटबॉलर बनने के दावे करते रहे हैं. लेकिन इस साल वे जोर देकर कहने को तैयार नहीं कि उन्हें 2008 के बाद दूसरी बार इस साल यह खिताब मिलना चाहिए.

खिताब का दावा करने और खुद को सर्वोत्तम खिलाड़ी बताने का बड़बोलापन दिखाने के बदले रोनाल्डो विनम्रता का परिचय देते हैं और कहते हैं, "मैंने अपना काम किया है, उम्मीदों को पूरा किया है, लक्ष्य पूरे किए हैं. दूसरी बातें मुझ पर निर्भर नहीं हैं."

रोनाल्डो का इस साल का लक्ष्य है पुर्तगाल के लिए एक अच्छा विश्वकप, जो इस साल ब्राजील में खेला जाएगा और रियाल के लिए दसवीं बार चैंपियंस लीग जीतना. वे बताते हैं कि रियाल में हर कोई इस बार दसवीं बार यूरोपीय चांपियन बनना चाहता है. इसके लिए बहुत बड़े उत्साह की जरूरत है.

इस बार चैंपियंस लीग का फाइनल पुर्तगाल में एस्टाडियो दा लूज में खेला जाएगा. रोनाल्डो के लिए अपने देश में होने वाले फाइनल में पहुंचना और अपने क्लब को जीत का सेहरा पहनना सबसे बड़ी चुनौती और सबसे बड़ा लक्ष्य है. वे कहते हैं, "अगर हम जीत पाते हैं तो यह केक पर क्रीम की सजावट जैसा होगा."

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी