1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेंगे

३ जनवरी २०११

मौजूदा एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के सामने आत्म सम्मान बचाने की चुनौती.

https://p.dw.com/p/zskR
क्लार्क कर रहे है कप्तानीतस्वीर: AP

इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 2-1 से बढ़त लेकर इस बात को पक्की कर चुका है कि एशेज ट्रॉफी उसी के पास रहेगी. लेकिन कम से कम ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज को बराबर करने का मौका तो सिडनी में है ही. क्लार्क पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अंगुली में चोट की वजह से नियमित कप्तान रिकी पोंटिंग टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.

क्लार्क कहते हैं, "मुझे लगता है कि विकेट काफी अच्छा है. मुझे विश्वास है कि अगर बारिश नहीं हुई तो हम अच्छा खासा स्कोर बनाएंगे. यह नया साल है 2011. मैं जानता हूं कि सभी खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं."

इंग्लैड ने पिछले हफ्ते ही मेलबर्न में पारी और 157 रनों से जीत दर्ज करने वाली टीम को ही बरकरार रखा है. गेंदबाज टिम ब्रैंसेन टीम में अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं. उन्हें पहले तीन मैच खेलने वाले स्टीव फिन की जगह टीम में शामिल किया गया. इंग्लैंड के कप्तान स्ट्राउस का कहना है, "हम जानते हैं जैसे जैसे दिन चढ़ेगा विकेट सपाट होगा."

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अपनी टीम का एलान किया जिसमें पहली बार पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा को जगह दी गई है. टीम में बाएं हाथ के स्पिनर माइकल बीयर को मौका मिला है. क्लार्क का कहना है, "मुझे विश्वास है कि ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में आ सकते हैं और बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं. बीयर भी बहुत अच्छे गेंदबाज हैं. मुझे विश्वास है हम अच्छा खासा स्कोर ख़ड़ा करेंगे और वे इसमें अहम योगदान देंगे."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी