1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान का कटा पत्ता

७ मई २०१४

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान लुकास नील को विश्व कप के लिए बनी टीम में जगह नहीं मिली है. टीम के कोच का कहना है कि नील के पास ना तो फॉर्म है और ना ही फिटनेस जिससे उन्हें ब्राजील ले जाया जा सके.

https://p.dw.com/p/1Bv6g
Lucas Neill
तस्वीर: Mark Kolbe/Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 मैच खेल चुके 36 वर्षीय लुकास नील के लिए यह फैसला अंतरराष्ट्रीय करियर की समाप्ति का संकेत हो सकता है. हालांकि नील पहले ही कह चुके हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले एशियन कप टूर्नामेंट में खेलने का पक्का इरादा रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच अंगेलोस पोस्टेकोग्लो का कहना है कि विश्व कप के लिए संभावित 30 सदस्यों वाली टीम में नील का चयन न करना आसान नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बात से आश्वस्त नहीं थे कि डिफेंडर सबसे बड़े टूर्नामेंट अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाएंगे. पोस्टेकोग्लो ने कहा, "जाहिर है वह बहुत निराश थे." टीम के कोच आधिकारिक तौर पर संभावित खिलाड़ियों के नाम के एलान के एक हफ्ते पहले ही अपना फैसला नील को बता चुके थे. पोस्टेकोग्लो का कहना है, "वह काम बहुत मुश्किल था. उन्होंने खुद को तैयार करने और उपलब्ध करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने इस विश्व कप में जाने के लिए बहुत पक्का इरादा किया था. मैंने जो फैसला किया है वह हाल के इतिहास के बजाय पिछले 6 महीनों को देखकर किया है."

पोस्टेकोग्लो अपने फैसले को सही बताते हुए कहते हैं, "फॉर्म और फिटनेस के मामले में इतने सबूत नहीं थे कि वह मुझे यह बता पाएं कि नील विश्व कप में अपना बढ़िया प्रदर्शन दे पाएंगे."

माना जा रहा है कि क्रिस्टल पैलेस की तरफ से खेलने वाले मिडफील्डर मिले जेडिनाक या टिम केहिल को कप्तानी के लिए चुना जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में नीदरलैंड्स, चिली और स्पेन हैं.

नील ने 1996 में अपनी अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. 60 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करने वाले नील पिछले साल जापान से मुकाबले के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. आखिरकार उन्होंने फरवरी में इंग्लिश चैंपियनशिप टीम वॉटफोर्ड के साथ जुड़ने का फैसला किया.

एए/एएम (एपी, रॉयटर्स)