1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों को कड़ी चेतावनी

२२ दिसम्बर २००९

इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कॉंट्रेक्ट रद्द करने की चेतावनी दी है. वहां के राज्यों से भी आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को छोड़ने को कहा. वरना चैंपियंस लीग से होंगे बाहर.

https://p.dw.com/p/LAPD
मोदी के कड़े तेवरतस्वीर: AP

आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट इवेंट शैफील्ड शील्ड के आखिरी दौर की तारीखें टकरा रही हैं. लेकिन मोदी चाहते हैं कि राज्य अपने अनुबंधित खिलाडि़यों को रिलीज़ करे और ट्वेंटी20 में भेजे. मोदी ने कहा कि खिलाड़ी का देश के प्रति कमिटमेंट तो समझ आता है लेकिन आईपीएल के लिए वो घरेलू कंपटीशन छोड़ सकता है.

मोदी ने कहा कि आईपीएल का तीसरा सीज़न अगले साल मार्च अप्रैल में हो रहा है. जिस समय कई जगह घरेलू कंपटीशन भी हो रहे होंगे लेकिन अब ये है तो है. मोदी के मुताबिक आईपीएल को सभी देशों के क्रिकेट बोर्डो से नो ऑबजेक्शन सर्टिफ़िकेट चाहिए. मोदी ने कहा कि अगर खिलाड़ी नहीं पहुंचे तो सबसे बुरी स्थिति ये बनती है कि उन पर पैनल्टी लगानी पड़ेगी जिसमें अनुबंध को कैंसल करना भी शामिल है.

लेकिन मोदी ने ये भी कहा कि वो ये क़दम उठाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं. और बातचीत से ही मामला सुलझाना चाहते हैं. बीसीसीआई की चैंपियंस लीग के उद्घाटन सत्र में ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स की टीम ने बाज़ी मारी थी और तीस लाख डॉलर की इनामी राशि कमाई थी.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कुछ राज्य टीमें घरेलू कंपटीशन के लिए खिलाड़ियों को रखना चाहती हैं और उन्हें आईपीएल में न भेजने पर अड़ी हैं. उनका कहना है कि खिलाड़ी की प्रतिबद्धता की बात जहां तक है वो देश के प्रति भी है और उस राज्य के प्रति भी जहां से वो आता है.

रिपोर्ट: पीटीआई/एस जोशी