1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया में दो भारतीयों पर हमला

२६ जनवरी २०१०

भारत और ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार को जहां राष्ट्रीय दिवसों के मौक़े पर शानदार जश्न हो रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारतीय लगातार हमलों का शिकार बन रहे हैं. सोमवार की रात मेलबर्न में कुछ लोगों ने दो भारतीयों पर हमला किया.

https://p.dw.com/p/LgnN
सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं रुक रहे हैं हमलेतस्वीर: picture-alliance/dpa

पुलिस के बयान में कहा गया है कि इस हमले के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जो एशियाई दिखते हैं. बताया जाता है कि इन लोगों ने पहले दो भारतीय छात्रों पर फ़ब्तियां कसीं और फिर उनमें से एक को ज़मीन में गिराकर लात और घूसों से मारा. यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सोमवार रात 10.20 बजे की है.

पुलिस का कहना है कि इस हमले में 18 साल के एक भारतीय छात्र को बाएं कान पर चोट आई है जिसकी वजह किसी धारदार हथियार से वार लगता है. 22 साल के अन्य छात्र को भी ज़मीन में गिराकर मारा गया जिससे उसके माथे पर कुछ चोटें लगी हैं.

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हमलों का शिकार बनने वाले दोनों भारतीय छात्र हैं लेकिन यह नहीं बताया है कि इन पर कसी गईं फ़ब्तियां नस्ली थीं या नहीं. भारतीयों पर ऑस्ट्रेलिया में लगातार हमले हो रहे हैं. नितिन गर्ग नाम के एक भारतीय छात्र की हाल ही में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार