1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट साबित होगा भारत दौरा

२६ जुलाई २०१०

ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भारत दौरा कठिन चुनौती साबित होगा क्योंकि वो पहली बार भारत में टेस्ट खेलने जा रहे हैं. ये मानना है ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ साइमन कैटिच का.

https://p.dw.com/p/OUgy
एशेज की चिंता में पोटिंगतस्वीर: AP

कैटिच ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों ने अभी भारत के मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके लिए ये दौरा एक कठिन चुनौती साबित होगा हालांकि यही बात इन खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका भी साबित हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया इस साल अक्टूबर में दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने भारत आ रहा है. कैटिच ने कहा कि ऑलराउंडर स्टीवन स्मिथ और विकेटकीपर टीम पाइन ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन मिशेल जॉनसन, बेन हिलफेनहाउस और बोलिंगर इस सीरीज़ में कुछ ख़ास नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ रही थी.

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस बात से भी चिंता में है कि उन्हें एशेज की तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाएगा. एशेज के पहले वो भारत के दौरे पर जा रहे हैं और भारत की पिच से उन्हें आस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज के लिए कोई ख़ास मदद नहीं मिलेगी. दरअसल टीम ने 15 सालों में पहली बार लीड्स में पाकिस्तान के हाथों टेस्ट में हार झेली और अब सामने भारत का दौरा है.

जाहिर है कि टीम के लिए एशेज के पहले की परिस्थितियां बहुत आदर्श नहीं हैं. आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का कहना है कि 'मोहाली और बेंगलुरू की पिचों पर खेलने के बाद हम 25 नवंबर को ब्रिस्बेन के गब्बा मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेंगे ऐसे में हमारी तैयारी मजबूत नहीं होगी.' आस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ जीतने की राह बेहद मुश्किल है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम