1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया की जंबो टीम जाएगी भारत

२ अक्टूबर २००९

ऑस्ट्रेलिया दिल्ली में अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए अब तक की अपनी सबसे बड़ी टीम भेजेगा. हालांकि खेलों को दौरान सुरक्षा का मुद्दा अब भी ऑस्ट्रेलिया की चिंता का कारण बना हुआ है.

https://p.dw.com/p/JwHs
भारत का दावा शानदार रहेंगे दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलतस्वीर: AP

सुरक्षा चिंताओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने नई दिल्ली में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में जंबो टीम भेजने की घोषणा की है. संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया 2010 के कॉमनवेल्थ खेलों के लिए अब तक की सबसे बड़ी टीम भेजे. इसमें 425 से ज़्यादा एथलीट और 175 अधिकारियों का चुनाव किया जा सकता है.

सुरक्षा की चिंता

ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स असोसिएशन के कार्यकारी अधिकारी पैरी क्रॉसव्हाइट ने नई दिल्ली में होने वाले इन खेलों के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कहा हालांकि सुरक्षा को लेकर संगठन सब कुछ करेगा लेकिन यह खिलाड़ियों का व्यक्तिगत निर्णय होगा कि इन खेलों में हिस्सा या न लें. जैसा कि हर खेल आयोजन के साथ सुरक्षा चिंता होती है वैसी ही यहां भी है. उन्होंने कहा, "भारतीय अधिकारी खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर क़दम उठा रहे हैं. हम सुरक्षा के लिए भारत के साथ काम कर रहे हैं. हालांकि अंतिम फ़ैसला एथेलीटों का ही होगा."

ऑस्ट्रेलिया का संदेह

क्रॉसव्हाइट ने नई दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के बारे में संदेह जताया था कि वे मैनचेस्टर (2002) मेलबर्न (2006) के जितने शानदार हो सकेंगे या नहीं. हालांकि वह यह भी कहते हैं 3 से 14 अक्तूबर 2010 में नई दिल्ली के कॉमनवेल्थ खेल कामयाब रहेंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार रिकॉर्ड रहा है. 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में अपनी ज़मीन (मेलबर्न) पर ऑस्ट्रेलिया ने 84 स्वर्ण पदक जीते थे और कुल 221 पदक अपने नाम किए थे.

रिपोर्टः पीटीआई/ आभा मोंढे

संपादनः ए कुमार