1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

ऑस्कर की दौड़ में सरू की खोज

२० दिसम्बर २०१६

ऑस्ट्रेलियन दंपत्ति ने एक भारतीय बच्चे को गोद लिया. लेकिन उसकी जिंदगी असली रिश्तेदारों की खोज में बदल गई. असली कहानी पर बनी फिल्म ऑस्कर की प्रबल दावेदार है.

https://p.dw.com/p/2UaR1
Filmstill Lion Nicole Kidman und Sunny Pawar
तस्वीर: Universum Film / Long Way Home Productions 2015

'लायन' नाम की इस फिल्म को बेस्ट ड्रामा के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुका है. फिल्म में मुख्य भूमिका निकोल किडमैन और देव पटेल की है. किडमैन असल जिंदगी में भी दो बच्चों को गोद ले चुकी हैं. पूर्व पति टॉम क्रूज के साथ उन्होंने बच्चों को गोद लिया. लायन में किडमैन स्यू ब्रियरली का किरदार निभा रही हैं. स्यू भारत से सरू नाम के एक युवक को गोद लेती हैं. सरू का किरदार देव पटेल ने निभाया है.


कहानी पर रिसर्च करने के दौरान किडमैन की मुलाकात स्यू ब्रियरली से हुई. ब्रियरली कहती हैं, "वह सिडनी आईं और हम लोग मेरे घर पर बैठे और बात करने लगे. मैंने उन्हें अपने बारे में बताया और ऐसा लगा जैसे वह बहुत कुछ जानती हैं, वे बातें भी जो मैं लोगों के बीच नहीं बोलती. लेकिन शायद भावना के चलते."

ब्रियरली के मुताबिक किडमैन ने भी बच्चे गोद लिए हैं, इसी वजह से वह भी इस रिश्ते को समझती हैं. ऑस्कर पुरस्कार 26 फरवरी को दिए जाएंगे.