1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐक्ट्रेस लिंजी लोहान को 90 दिन की जेल

७ जुलाई २०१०

हॉलिवुड की बिगड़ैल बच्ची के रूप में चर्चित ऐक्ट्रेस लिंजी लोहान को 90 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है. उन्हें 2007 में शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में अपनी प्रोबेशन का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया.

https://p.dw.com/p/OCG8
लोहान को सजातस्वीर: AP

बेवरले हिल्स सुपीरियर कोर्ट की जज मार्शा रेवेल ने जब लोहान को सजा सुनाई तो वह कोर्ट में ही फूट फूट कर रोने लगीं. उन्होंने जज से कहा कि यह बात बहुत लंबी खिंच गई है और मैं बिल्कुल नहीं चाहती कि आप समझें कि मैं आपका सम्मान नहीं करती, लेकिन सच कहूं तो जो मैंने किया, मुझे लगा था कि मुझे ऐसा ही करना है.

जज ने लोहान को 20 जुलाई को सरेंडर करने का आदेश दिया है. तभी से उनकी सजा शुरू होगी. तब तक उन्हें वह ब्रेसलेट पहनना होगा जो इस बात पर नजर रखेगी कि वह कितनी शराब पी रही हैं. ब्रेसलेट उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा को जांचेगा.

Flash - Galerie Lindsay Lohan
तस्वीर: AP

लिंजी लोहान एक वक्त में हॉलिवुड की बड़ी स्टार बन गई थीं. उन्होंने 'पैरंट ट्रैप' और 'हर्बी फुली लोडेड' जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया. फिलहाल वह एक पॉर्न स्टार लिंजा लवलेस की जिंदगी पर आधारित फिल्म में काम कर रही हैं.

लिंजी लोहान को कुछ वक्त पहले एक ब्रेसलेट पहनने का आदेश दिया गया था. यह ब्रेसलेट इस बात पर निगरानी रखता है कि वह कितना शराब पी रही हैं. 24 मई को उन्हें कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह पेशी पर नहीं पहुंचीं. 8 जून को जब उनके ब्रेसलेट ने वॉर्निंग बेल बजाई, तो जज ने उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया. यह वॉर्निंग बेल तभी बजती है, जब इसके साथ छेड़छाड़ की जाए या फिर इसे पहनने वाला व्यक्ति अल्कोहल की सीमा पार कर जाए.

जज ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद लोहान के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने अल्कोहल एजुकेशन प्रोग्राम में भी हिस्सा नहीं लिया है. इसलिए उन्हें सज़ा मिलनी ही चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल