1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशियाई खेलों में सुशील शामिल नहीं होंगे

१६ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती का स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कंधो में चोट लगने के कारण घायल हैं सुशील कुमार.

https://p.dw.com/p/PfRt
वर्ल्ड चैंपियन सुशीलतस्वीर: UNI

66 किलोग्राम वर्ग में सोना जीतने वाले सुशील अपने कंधों की चोट के साथ कोई चांस नहीं लेना चाहते इसलिए उन्होंने एशियाई खेलों में शामिल न होने का फैसला किया है. यह चोट पिछले महीने हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान लगी. इसी मुकाबले ने सुशील को इस वर्ग का विश्व विजेता भी बनाया. सुशील ने कहा, "मेरी गर्दन में भी दर्द है, मुझे फिलहाल छुट्टी की सख्त जरूरत है."

चोट की गंभीरता बताते हुए सुशील ने कहा, "विश्व चैम्पियनशिप के कड़े मुकाबले के बाद मैंने कॉमनवेल्थ मुकाबले में हिस्सा लिया. इस वजह से मुझे ठीक होने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिल पाया. इसलिए अब फैसला किया गया है कि मैं कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद थोड़ा आराम कर लूं ताकि ओलंपिक क्वॉलिफाइंग मुकाबलों की तैयारी के लिए वक्त मिल सके."

हालांकि सुशील के एशियाई खेलों में हिस्सा न लेने के फैसले का आधिकारिक एलान शनिवार को किया जाएगा. सुशील ने बताया, "सबकुछ तय किया जा चुका है केवल आधिकारिक एलान ही बाकी है. एक साल के भीतर तीन बड़े मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना वास्तव में एक मुश्किल चुनौती है. मैंने फिर भी कोशिश की और सफल रहा, पर अब मुझे आराम चाहिए."

एशियाई खेलों में सुशील कुमार की जगह प्रदीप कुमार लेंगे. एशियाई गेम्स अगले महीने की 12 तारीख से 27 तारीख के बीच जुआंगझू में होंगे. स्वास्थ के बारे में पूछे जाने पर सुशील ने कहा, "एसएआई के डॉक्टर शनिवार को सोनीपत के कैम्प में आएंगे और उनकी जांच के बाद ही चोट की सही स्थिति का अंदाजा लग सकेगा."

सुशील ने इस साल एशियाई चैम्पियनशिप, विश्व चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ मुकाबलों में लगातार तीन स्वर्ण पदक जीते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें