1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एशिया कप में भारत पाकिस्तान में भिड़ंत

Anwar Jamal Ashraf१७ मार्च २०१२

बांग्लादेश से हार के बाद सन्न लेकिन सचिन के सौवें शतक से धन्य टीम इंडिया को पाकिस्तान से भिड़ना है. एशिया कप में वर्ल्ड कप विजेता की प्रतिष्ठा का सवाल है. पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप की हार का बदला चुकाने का मौका है.

https://p.dw.com/p/14MER
तस्वीर: dapd

भारत और पाकिस्तान के बीच के क्रिकेट मैचों की अहमियत बता कर जगह खराब करने की जरूरत नहीं. लेकिन वर्ल्ड कप के पिछले मुकाबले में मैच फिक्सिंग की अटकलों के बाद इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले किसी भी मैच पर खास नजर रखी जाएगी. क्रिकेट की दुनिया इन्हें दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में जानती है और फिक्सिंग की दुनिया इनके बीच के मैच को भारी कमाई की वजह समझती है.

सट्टेबाजों के लिए यह मैच किसी उत्सव की तरह होता है, जहां एक एक गेंद पर दूसरे मैचों की तुलना में दस गुना पैसा लगता है. एक एक छक्के की कीमत करोड़ों में होती है. लेकिन वहीं से कुछ क्रिकेटरों के लिए फिसलन भरी राह भी शुरू हो जाती है. मैच फिक्सिंग के ज्यादातर मामलों में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का नाम जरूर आता है.

पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है और भारत को अगर पहुंचना है, तो उसे रविवार को पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी ही होगी. हालांकि पिछले मैच में 289 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि वह हार सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक की चमक में गुम हो गई थी. अब भारतीय टीम के सामने इस बात की संतुष्टि होगी कि सचिन पर शतक का दबाव नहीं रहेगा और वह खुल कर खेल सकेंगे.

सचिन और पाकिस्तान

सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी और उनका रिकॉर्ड वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा रहा है. ऐसे में रविवार वाले मैच में उनसे बहुत कुछ उम्मीद की जा सकती है. मुश्किल दूसरे बल्लेबाजों के साथ है. उप कप्तान विराट कोहली अब टीम के पक्के सदस्य बन चुके हैं और उन्होंने अपने बल्ले से इस बात को साबित भी कर दिया है. लेकिन रोहित शर्मा या सुरेश रैना अभी उस जगह पर नहीं पहुंच पाए हैं. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी बुरी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं.

भारत के सामने ज्यादा मुश्किल गेंदबाजों की है. इरफान पठान और प्रवीण कुमार उस मोड़ पर पहुंच ही नहीं पा रहे हैं, जहां बल्लेबाजों को उनसे खतरा महसूस हो. भारतीय गेंदबाज किसी तरह 50 ओवर पूरा करने के चक्कर में रहते हैं, जिसका फायदा सामने वाली टीम उठा लेती है. पिछले मैच में भी बांग्लादेश जैसी औसत टीम ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करके रख दिया और लगभग 300 तक का लक्ष्य आसानी से पा लिया.

गेंदबाजों की तारीफ

हालांकि भारतीय कप्तान धोनी का कहना है, "गेंदबाज हुनरमंद हैं. उन्हें बस अपनी योजना को सही ढंग से अमल में लाने की जरूरत है. युवा तेजी से सीख रहे हैं. वे आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने दबाव महसूस किया है."

दूसरी तरफ पाकिस्तान है. मैच फिक्सिंग की वजह से टीम जबरदस्त दबाव में है लेकिन पिछले दो मैच जीत कर उसने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. कप्तान मिस्बाह उल हक और शाहिद अफरीदी दमदार फॉर्म में हैं, जबकि उमर गुल और एजाज चीमा किसी भी वक्त विकेट चटकाने में माहिर हैं.

कप्तान मिस्बाह का कहना है, "हमें बैटिंग में ज्यादा सुधार की जरूरत है. गेंदबाजी को लेकर हमें ज्यादा मुश्किल नहीं रहती है. खास तौर पर अगर आपके पास सईद अजमल जैसे गेंदबाज हैं."

कैसी है टीम

आखिरी टीम तो मैच से पहले घोषित होती है लेकिन संभावित खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं.

भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उप कप्तान), गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, मनोज तिवारी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, विनय कुमार.

पाकिस्तानः मिस्बाह उल हक (कप्तान), अब्दुर रहमान, एजाज चीमा, असद शफीक, अजहर अली, हम्माद आजम, मोहम्मद हफीज, नसीर जमशेद, सईद अजमल, सरफराज अहमद (विकेट कीपर), शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, उमर गुल, वहाब रियाज, यूनुस खान.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें