1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयर इंडिया ने तोड़ा अमजद अली ख़ान का सरोद

१५ जनवरी २०१०

भारत के मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली ख़ान को अहमदाबाद से मुंबई पहुंचकर बड़ा दुख हुआ, जब पता चला कि एयर इंडिया की फ़्लाइट में उनका सरोद टूट गया. ऐसे में मुंबई में उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पडा.

https://p.dw.com/p/LW9J

ख़ान ने कहा, "मेरा दिल रो रहा है. अब से पहले कभी ज़िंदगी में मुझे ऐसा अनुभव नहीं हुआ. अगर ऐसा किसी विदेशी एयरलाइंस के साथ सफ़र करते हुए होता तो मैं मुक़दमा कर देता. लेकिन बदक़िस्मती से यह हमारे देश की राष्ट्रीय एयरलाइंस है जिसकी वजह से मुझे यह नुक़सान हुआ. यह जानकर बहुत दुख हुआ कि हमारी एयरलाइंस मेरे जैसे कलाकारों के वाद्य यंत्रों की देखभाल नहीं कर सकती है."

ख़ान एयर इंडिया की फ़्लाइट से गुरुवार को अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे. लेकिन सरोद को हुए नुक़सान का पता उन्हें शाम को उस वक़्त चला जब उसके तारों को बदलने के लिए उन्होंने सरोद का बॉक्स खोला. यह कंसर्ट हॉल के लिए रवाना होने से बिल्कुल पहले की बात है. 64 वर्षीय ख़ान को मुंबई की फ़ाइनआर्ट्स एकेडमी में सोलो परफॉर्मेंस देनी थी. उन्होंने कहा, "लंबे समय बाद मैं मुंबई में सोलो परफॉर्म करने वाला था, लेकिन दुख की बात है कि ऐसा नहीं हो सका."

Musikinstrument Tabla Afghanistan Indien
कार्यक्रम करना पड़ा कैंसलतस्वीर: AP

ख़ान मशहूर शास्त्रीय गायक सीआर व्यास की याद में हो रहे कार्यक्रम के तहत यह परफॉर्मेंस देने वाले थे. लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द होने के बाद आयोजकों को दूसरे कलाकार से अपना कार्यक्रम पेश करने को कहना पडा. अब ख़ान इस कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने सरोद की धुनें बिखेरेंगे.

जब ख़ान से पूछा गया कि क्या वह एयर इंडिया से इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे तो उन्होंने कहा, "इससे क्या होगा क्योंकि मुझे कोई मुआवज़ा तो चाहिए नहीं. मुझे हुए इस नुक़सान की वे भरपाई कर भी नहीं सकते हैं." उन्होंने बताया कि उनके पास कोलकाता के हेमेंद्र चंद्रा सेन के बनाए 4-5 सरोद और हैं और शुक्रवार को उनकी पत्नी और मशहूर भरतनाट्म नृत्यांगाना शुभलक्ष्मी एक सरोद लेकर मुंबई पहुंचेगी. सेन का हाल ही में निधन हुआ है.

उधर एयर इंडिया का कहना है कि इस मामले की ख़बर मिसहैंडल्ड बैगेज डिपार्टमेंट या एयरपोर्ट मैनेजर को दे दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन