1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एफ़सी बायर्न म्यूनिख फ़ुटबाल क्लब कोलकाता में

१६ जनवरी २००९

जर्मनी के लोकप्रिय फ़ुटबाल क्लब एफ़सी बायर्न म्यूनिख की अंडर-23 टीम गुरूवार को कोलकाता पहुंच गई. एक हफ़्ते के दौरे में टीम स्थानीय क्लबों के साथ तीन मैचों के अलावा एक फ़ुटबाल एकेडमी का भी दौरा करेगी.

https://p.dw.com/p/GZWb
एक हफ़्ते के भारत दौरे पर अंडर-23 टीमतस्वीर: AP

भारत में पश्चिम बंगाल की क्लब फ़ुटबाल के साथ अपने सम्बन्धों को मज़बूती देते हुए जर्मनी के लोकप्रिय फ़ुटबाल क्लब एफ़सी बायर्न म्यूनिख की टीम कोलकाता में एक हफ़्ते के कोलकाता दौरे पर है. इस दौरान एफ़सी बायर्न म्यूनिख ईस्ट बंगाल क्लब और पुलिस कमिश्नर इलेवन के साथ मैच खेलेंगी.

विश्व कप जीतने वाले टीम के सदस्य और महान खिलाड़ी जर्ड म्यूलर सह प्रशिक्षक के रूप में बायर्न म्यूनिख के साथ कोलकाता में होंगे. कोलकाता में बायर्न म्यूनिख की द्वितीय स्तर की टीम होगी हालांकि उसमें से 6-7 खिलाडी बायर्न म्यूनिख की प्रमुख टीम का हिस्सा हैं.

म्यूनिख स्थित बंगाल सेंटर के सचिव कौशिक मौलिक ने बताया कि कोलकाता में बायर्न म्यूनिख के आने का उद्देश्य फ़ुटबाल को बढ़ावा देना और अपने कौशल का प्रदर्शन करना है. एक हफ़्ते के दौरे में बायर्न म्यूनिख उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी में एक मैच खेलेगी. इसके अलावा टीम बर्धवान भी जाएगी जहां एक फ़ुटबाल एकेडमी खोली गई है.