1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर

१ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनिया भर की बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1IyOg
Irak Falludscha Flüchtlinge vor Kämpfen
तस्वीर: Reuters/T. Al-Sudani

1. 'नागरिकों की सुरक्षा' के लिए इराक ने टाला फालूजा पर हमला

फालूजा में फंसे नागरिकों की सुरक्षा का खयाल रखते हुए इराक ने शहर में कब्जे के लिए जारी अपने अभियान को टाल दिया है. प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी सेनाएं शहर के छोर पर इस्लामिक स्टेट की ओर से किए गए जवाबी हमले के बाद वहीं रुक गई हैं. संयुक्त राष्ट्र इस बात की पहले ही चेतावनी दे चुका है कि इस्लामिक स्टेट नागरिकों का ढाल के बतौर इस्तेमाल कर सकता है.

2. सीरियाई सेनाओं का मानबिज पॉकेट पर हमला

Symbolbild Luftangriffe der USA gegen IS
तस्वीर: picture-alliance/Us Air Force/M. Bruch

उत्तरी सीरिया में बसे मानबिज पॉकेट कहे जाने वाले बेहद अहम इलाके पर कब्जा करने के लिए अमेरिका समर्थित सीरियाई सेना ने इस्लामिक स्टेट पर हमला बोल दिया है. अमेरिकी अधिकारियों ने समाचार ऐजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि पिछले कुछ हफ्तों से इस गुपचुप तौर पर इस हमले की तैयारी की जा रही थी.

3. मिले इजिप्ट एयर की फ्लाइट एमएस804 के ब्लैकबॉक्स के सिग्नल

Videostill Ägypten Shiff sucht Egyptair-Flugzeug
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Egyptian Armed Forces

फ्रांस की नौसेना के एक खोजी जहाज को ऐस संकेत मिले हैं जिनके बारे में माना जा रहा है ​कि वो भूमध्यसागर में इजिप्ट एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स के हैं. बुधवार को यह जानकारी मिस्र की जांचकर्ता कमेटी ने दी. कमेटी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, ''फ्लाइट रिकॉर्डर से आने वाले एक संकेत की पहचान की गई है.''

4. चीन ने स्वीकारा ​फिलिपींस का वार्ता प्रस्ताव

USS Curtis Wilbur
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. J. Brown

चीन का कहना है कि उसने फिलिपींस सरकार के उस प्रस्ताव का स्वागत किया है जिसमें फिलिपींस ने दक्षिण चीनी समुद्र के विवाद को लेकर द्वीपक्षीय वार्ता करने की इच्छा जताई थी. चीन इस पूरे समुद्र पर अपना दावा करता रहा है पर फिलिपींस, ब्रुनेई, वियतनाम, मलयेशिया और ताइवान भी इसके कुछ हिस्सों पर अपना दावा जताते हैं.

5. उत्तर कोरिया ने की ट्रंप की सराहना

USA North Dakota Rede Donald Trump
तस्वीर: Reuters/J. Ernst

अमेरिका के साथ तल्ख बयानबाजी के लिए मशहूर उत्तर कोरिया ने रिपब्लिकंस की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप का समर्थन किया है. उत्तर कोरिया के मुखपत्र डीपीआरके टुडे की वेबसाइट में छपे एक स्तंभ में ट्रंप सराहना करते हुए लिखा गया है कि वे एक, ''भविष्यदृष्टा राष्ट्रपति उम्मीदवार'' हैं जो अमेरिकियों को उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु हमले के भयानक डर से मुक्त करा सकते हैं.